मुरैना. मुरैना जिले में लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2024) से पहले पुलिस ने हथियारों की एक मंडी का खुलासा किया है. पुलिस ने अवैध रूप से बनाए गए हथियारों के जखीरे और उन्हें बनाने वाले मास्टर माइंड को पकड़ा है. मुखबिर की सूचना पर मुरैना पुलिस ने मंगलवार को जरैना गांव में छपामार कार्रवाई कर 10 कट्टे सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है.
क्या है पूरा मामला?
मामला जिले के चिंनौनी थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी को मुखबिर से कुछ लोगों द्वारा अवैध कट्टे व बंदूकें बनाने की सूचना मिली थी. सूचना पर थाना प्रभारी ने एसपी को अवगत कराने के बाद आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ऑपेरशन प्लान किया. प्लान के तहत थाना प्रभारी ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर रेड की. रेड के दौरान जो चीजें सामने आईं उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए.
घर पर चल रही थी बंदूक बनाने की फैक्ट्री
रेड के दौरान पुलिस ने मौके पर दो लोगों को अवैध हथियार बनाते हुए देखा जिसमें से एक को धर दबोचा, वहीं दूसरा भागने में कामयाब रहा. जवानों ने पीछा करते हुए एक आरोपी लल्लू उर्फ बलवीर कुशवाह को पकड़ लिया था जिसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई, जिसने सभी के होश उड़ा दिए. पुलिस ने तलाशी की तो मौके से 315 बोर के 10 कट्टे, एक अदिया, जिंदा ओर खाली राउंड के साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान मिला. इसके बाद पुलिस पूरे सामान को जब्त कर आरोपी को थाने ले आई.
लोकसभा चुनावों के दौरान बेचने की थी प्लानिंग
यहां पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लॉकअप में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कई राज खोले. उसने अपने साथी की पहचान के साथ-साथ बताया कि लोकसभा चुनाव में हथियार सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए जमकर हथियार बनाए जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों की जानकारी निकलनी शुरू कर दी है.