कैमूर (भभुआ): बिहार में राजनीतिक हलचल मची हुई है. महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस और राजद के विधायक पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. कैमूर जिला के भभुआ के राजद विधायक भरत बिंद शुक्रवार को पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गये थे. कैमूर पहुंचे केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने महागठबंधन के विधायकों के द्वारा भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी.
"भाजपा के सिद्धांत, नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में विकसित भारत का संकल्प दोहराने के लिए विधायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उनका पार्टी में स्वागत है."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
जांच एजेंसी अपना काम कर रहीः अश्विनी चौबे ने महागठबंधन विधायक के खरीद फरोख्त के आरोप पर कहा कि एक तरफ चोरी और दूसरे तरफ सीनाजोरी कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिये बिना कहा कि ये लोग वंशवादी और भ्रष्टाचारी हैं. इंडिया गठबंधन बिखर रहा है और देश को भी टुकड़ों में बांटने का काम करेंगे. ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग के आरोप पर कहा कि लालू यादव के पाकेट में प्रधानमंत्री होता था तो उस समय वो जेल कैसे गये. चौबे ने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है.
ऑपरेशन सासाराम: भरत बिंद के पाला बदलने पर विरोधियों ने इस घटनाक्रम को ऑपरेशन सासाराम कहा है. उनका कहना है कि जिन विधायकों ने पाला बदला है, सभी सासाराम लोकसभा क्षेत्र से आते हैं. चेनारी से कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम, मोहनिया से आरजेडी विधायक संगीता कुमार और भभुआ से आरजेडी विधायक भरत बिंद सासाराम लोकसभा से आते हैं. बता दें कि एनडीए सरकार बनने के बाद से महागठबंधन के अब तक 7 विधायक पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इनमें राजद के पांच और कांग्रेस के 2 विधायक हैं.