बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध प्राकृतिक धाम हनुमागढ़ी की सुंदरता में अब चार चांद लगने वाले हैं. परिसर स्थित खटैया पहाड़ के तलहटी में स्थित यमुना बांध का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है. लघु सिंचाई विभाग के द्वारा लगभग 50 लाख रुपए की लागत से यमुना बांध का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल- नगाड़ा बजाकर खुशी का इजहार किया.
सैलानियों के लिए सुविधाओं का किया जाएगा विस्तारः इस मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्राकृतिक धाम हनुमागढ़ी को पिछले दिनों सरकार ने पर्यटन स्थल का दर्जा दिया था. पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आने वाले दिनों में यहां कई तरह के विकास के कार्य किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि परिसर स्थित यमुना बांध का सुदृढ़ीकरण होने से इलाके के किसानों को पटवन की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही धार्मिक और पर्यटन स्थल आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को यह परिसर और रास आएगा.
मौके पर ये थे मौजूदःमौके पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, मुखिया कुंती देवी, पूर्व मुखिया महेश कुमार, प्राकृतिक धाम हनुमागढ़ी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेश मिश्रा, भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो, पूर्व जिप सदस्यों में गजेंद्र महतो, मनोज पांडेय, भाकपा माले प्रखंड सचिव पवन महतो, पूरन कुमार महतो, महेंद्र राउत, हीरामन प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.