रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी के केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने केशकाल कोंडागांव रोड को लेकर सवाल पूछा. नीलकंठ टेकाम के मुताबिक केशकाल घाट मरम्मत के दौरान जगदलपुर कोंडागांव से होकर वाहनों को निकाला गया.इस दौरान 85 किलोमीटर की सड़क खराब हुई. ये सड़क आधी कोंडागांव विधानसभा और आधी केशकाल विधानसभा क्षेत्र में आती है.केशकाल घाट के रेनोवेशन के काम के दौरान रायपुर से आने वाला ट्रैफिक इस रोड से होकर गुजरा.जिसके कारण रोड कई जगहों से खराब हो चुकी है.
रोड खराब होने से बढ़ी परेशानी :विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि रोड खराब होने के कारण कई तरह की परेशानी हो रही है. क्योंकि रोड से धूल मिट्टी उड़ने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं.हादसों के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है.इस रोड से ओड़िशा से आने वाला ट्रैफिक भी आता है.माननीय उपमुख्यमंत्री ने ये बताया कि रोड के रेनोवेशन के लिए जो फंड आया था वो विलुप्त हो गया है. मेरा प्रश्न है कि क्या इस बजट में इस रोड के सुंदरीकरण के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके.
डिप्टी सीएम ने सवाल का दिया जवाब :विधायक नीलकंठ टेकाम के प्रश्न का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि बांसकोठ से केशकाल रोड जिसकी लंबाई 39 किलोमीटर है.इसके मरम्मत का काम होना है.एक से लेकर 21 किलोमीटर तक सात भागों में निविदा अनुबंधित है.15 किलोमीटर तक डामरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है.शेष सड़क के लिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. शेष 18 किलोमीटर का पैचवर्क का काम किया जा रहा है.इसका जल्द ही हम रिपेयरिंग का काम कर लेंगे.
इसके बाद नीलकंठ टेकाम ने प्रश्न किया कि इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर क्या कोई प्लान है.ये रोड भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली सड़क को कनेक्टिविटी देगी.इसलिए क्या इसका भविष्य में चौड़ीकरण होगा. इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि निश्चित तौर पर ये महत्वपूर्ण सड़क है,इस पर भी हम विचार करेंगे.