उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या की रामलीला में मिस यूनिवर्स रिया सिंघा बनीं सीता, कहा- ये रोल निभाना सौभाग्य की बात - Miss Universe India Rhea Singha

मिस यूनिवर्स रिया सिंघा ने पहले रामलला और हनुमान गढ़ी पर भी दर्शन पूजन किया.

Photo Credit- ETV Bharat
रामलीला में सीता माता का किरदार निभा रहीं मिस यूनिवर्स रिया सिंघा (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 8:08 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 8:25 PM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला में मिस यूनिवर्स रिया सिंघा माता सीता की भूमिका में नजर आईं. रामचरितमानस पर आधारित रामलीला में सीता स्वयंवर के दौरान रिया सिंघा ने अपनी भूमिका निभाई. इसके पहले अयोध्या पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने रामलला और हनुमान गढ़ी पर भी दर्शन पूजन किया.


इस दौरान मिस यूनिवर्स रिया सिंघा ने कहा कि मैं पहली बार अयोध्या आई हूँ और यहां पर आने पर बहुत खुश हूँ. मैं जब छोटी थी तब से अयोध्या की कहानियों को सुनते चली आ रही हूँ. आज मुझे अयोध्या की रामलीला में किरदार निभाने का मौका मिल रहा है.

रामलीला में मिस यूनिवर्स रिया सिंघा (Photo Credit- ETV Bharat)

यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. फिल्मी सितारों की अयोध्या की विश्व स्तरीय रामलीला का मंचन दर्शकों को अनायास ही अपनी और आकर्षित कर रहा है. रामलीला के मंचन के तीसरे दिन अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर और लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया गया.

अयोध्या में हो रहा विश्व स्तरीय रामलीला का मंचन (Photo Credit- ETV Bharat)

शनिवार को रामलीला में राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के विवाह के लिए स्वयंवर धनुष यज्ञ का आयोजन किया. सीता स्वयंवर में लंकापति रावण समेत दूसरे कई राजा धनुष नहीं उठा पाये. महर्षि विश्वामित्र ने श्रीराम को राजा जनक का संताप दूर करने के लिए धनुष उठाने के लिए भेजा. भगवान राम के हाथ से धनुष टूटा, तो पंडाल में बैठे दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए. इसी के साथ तीसरे दिन की रामलीला संपन्न हो गयी.

ये भी पढ़ें-योगी सरकार का तोहफा; 25 जिलों में खुलेंगे नये राजकीय नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कोर्स में बढ़ेंगी सीटें - Government Nursing Colleges

Last Updated : Oct 5, 2024, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details