बहरोड.राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर मांडन के काठूवास टोल प्लाजा पर दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही उन्होंने टोल प्लाजा प्रबंधन से दो लाख रुपए मंथली देने की मांग की और उत्पात मचाने की धमकी भी दी. अचानक हुए इस हमले में टोल कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस दौरान टोल प्लाजा पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. रविवार को टोल प्रबंधक ने मामला दर्ज कराया है.
मांडन थाना प्रभारी बाबू लाल मीणा ने बताया कि काठूवास टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने के मामले में टोल मैनेजर नरेश ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे. टोल मैनेजर नरेश ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि हरियाणा के मनेठी और सजापुर के रहने वाले टोनी और जीतू पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे थे. 30 मई को बदमाश दो गाड़ियों में सवार होकर टोल प्लाजा पर आए और आते ही उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही दो लाख रुपए हर महीने देने की धमकी दी. बदमाशों ने कहा कि या तो पैसे दो वरना रोजाना यही हाल होगा. वारदात के बाद सभी बदमाश हरियाणा की ओर फरार हो गए. तीन दिन बाद भी बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.