जल संकट के बीच मंत्री आतिशी का दावा- वजीराबाद में जल स्तर 6.20 फीट घटा, मुनक नहर में भी पिछले साल के मुकाबले कम है पानी - Water level decreasing in Wazirabad
Water level in Wazirabad: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि हरियाणा सरकार की ओर से कम पानी भेजा जा रहा है उन्होंने बीते 4 साल के आंकड़ें भी पेश किए हैं. जलमंत्री ने सोमवार को वज़ीराबाद बैराज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया.
नई दिल्ली: दिल्ली में जल संकट के बीच वजीराबाद में जलस्तर 6.20 फीट नीचे गिर गया है. इससे दिल्ली में जल संकट की स्थिति और बिगड़ गई है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि दिल्ली भाजपा और उनकी हरियाणा सरकार की ओर से पानी कम भेजा जा रहा है
जल संकट के बीच मंत्री आतिशी ने किया दावा (sSOURCE: ETV BHARAT)
17 जून 2023 को वजीराबाद का जल स्तर 974.50 फीट था, लेकिन 17 जून 2024 को यह मात्र 668.30 फीट पाया गया.
इसी तरह एक जून 2023 को वजीराबाद का जल स्तर 674.40 फीट था, जबकि एक जून 2024 को यहां जल स्तर 670.90 फीट पाया गया.
दिल्ली में जल संकट के बीच जलमंत्री आतिशी ने सोमवार को वज़ीराबाद बैराज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया.
वज़ीराबाद बैराज से वज़ीराबाद, चन्द्रवाल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को कच्चा पानी मिलता है लेकिन पानी की कमी से इन तीनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है. सिर्फ वजीराबाद डब्ल्यूटीपी में ही उत्पादन 48 एमजीडी तक घटा है. जलमंत्री आतिशी ने साझा करते हुए कहा कि दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों में सामान्य समय में 1005 एमजीडी पानी का उत्पादन होता है लेकिन कच्चे पानी की कमी से ये गिरकर 917 एमजीडी पर पहुंच गया है.
एक ओर हरियाणा यमुना में कम पानी छोड़ रहा है तो दूसरी तरफ़ मुनक नहर से भी पर्याप्त मात्रा में दिल्ली को पाक नहीं मिल रहा है. इससे जलसंकट की स्थिति गहराती जा रही है. सामान्य समय में वज़ीराबाद बैराज पर जलस्तर 674.5 फीट होना चाहिए लेकिन वर्तमान में ये गिरकर 668 फीट पर है. मुनक नहर से भी 1050 क्यूसेक के बजाय 905 क्यूसेक पानी मिल रहा है. सामान्य समय में दिल्ली में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रतिदिन 1005 एमजीडी पानी का उत्पादन करते है लेकिन अभी पर्याप्त पानी न मिलने से उत्पादन 917 एमजीडी पर पहुंच गया है. दिल्ली में 88 एमजीडी कम पानी का उत्पादन हुआ है.
वजीराबाद तालाब के जल स्तर की तुलनात्मक स्थिति (आंकड़े फीट में)
2021 जून की स्थिति
2022
2023
2024
01 जून 674.50
669.90
674.40
670.90
10 जून 674.20
667.70
674.50
669.40
11 जून 673.80
666.90
674.50
669.30
12 जून 672.90
668.00
674.50
669.30
13 जून 672.20
668.80
674.50
668.90
14 जून 671.40
667.30
674.50
668.60
15 जून 670.80
667.40
674.50
668.50
16 जून 671.00
667.50
674.50
668.40
17 जून 671.80
667.50
674.50
668.30
मुनक नहर में जलस्तक की तुलनात्मक की स्थिति (आंकड़े फीट में)