बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में घर से 16 KM दूर जंगल से मिली नाबालिग, शरीर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान - Minor Girl Found In Jamui

Minor Girl Found In Jamui: जमुई में जंगल से एक नाबालिग लड़की घायल और बेसूध अवस्था में मिली है. जिसका इलाज किया जा रहा है. बेहोशी की हालत में मिली मूकबधिर की हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 1:57 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में बेहोशी की हालत में नाबालिग के मिलने से हड़कंप मच गया है. जिले के गरही थाना क्षेत्र के जंगलों में घायल अवस्था में एक मूकबधिर नाबालिग लड़की बेसुध हालत में मिली है. उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसको जंगल की झाड़ियां में फेंका गया था. फिलहाल इलाज के लिए पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया.

घर से 16 किलोमीटर दूर मिली नाबालिग: मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह अपने माता-पिता से घर में झगड़ा कर बाहर चली गई थी. जिसके बाद वह अपने घर से करीब 16 किलोमीटर दूर जंगलों में मिली है. लड़की के शरीर और चेहरे पर कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं और चेहरा पूरी तरह से सूजा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग से दुष्कर्म कर उसको झाड़ियां में फेंक दिया गया है.

लड़कों ने पहुंचाया घर: पीड़ित नाबालिग के साथ सदर अस्पताल में पहुंचे उसके मौसेरे भाई ने बताया कि देर शाम 8 बजे जब घर आया तो घर के पास भीड़ लगी हुई थी पूछने पर पता चला कि एक लड़की है, कहा से आई है पता नहीं, पर जब सामने जाकर देखा तो पता चला वह उसकी बहन है. स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिली की बगल के गांव के ही दो-तीन लड़के गोपालपुर जा रहे थे, उन्हीं लड़कों ने उसे जंगल में बेसुध अवस्था में पड़ा देखा तो घर पहुंचाया.

"शाम 8 बजे जब घर आया तो घर के पास भीड़ लगी देखी तो पता चला कि एक लड़की है, कहा से आई है पता नहीं लेकिन जब सामने जाकर देखा तो पता चला वह मेरी बहन थी. लोगों बताया कि बगल के गांव के ही दो-तीन लड़के गोपालपुर जा रहे थे, उन्हीं लड़कों ने उसे जंगल में बेसुध अवस्था में पड़ा देखा तो उठाकर गांव ले आए."- नाबालिग का भाई

रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा: वहीं इस मामले में गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री ने बताया कि "सूचना मिली तो तुरंत पहुंचकर नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है."वहीं मामले नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर डॉक्टर ने बताया कि वह अभी बेहोश है, होश आने के बाद कुछ पता चल पाएगा, फिलहाल इलाज चल रहा है. रिपोर्ट आने पर ही साफ हो पाएगा कि लड़की के साथ क्या घटना घटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details