हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, मामूली विवाद में युवक की ईंट मारकर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - KURUKSHETRA MURDER CASE

कुरुक्षेत्र में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को शाहबाद से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुरानी रंजिश के कारण हत्या की.

KURUKSHETRA MURDER CASE
कुरुक्षेत्र में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2025, 5:16 PM IST

कुरुक्षेत्र:जिला पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के आरोपी सूरज को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पुरानी रंजिश के कारण उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

जानिए पूरा मामला:इस पूरे मामले में पुलिस प्रवक्ता ने बताया, " कुरुक्षेत्र के शाहबाद क्षेत्र के माया कॉलोनी के धर्मबीर ने 23 नवम्बर को शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने बताया कि वह एक प्राईवेट कम्पनी में ड्राइवरी का काम करता है. उसके छोटे भाई का नाम सतीश कुमार है, जिसकी शादी 10 साल पहले हुई थी. फिलहाल उसका तलाक हो चुका है. 20 नवम्बर 2024 को धर्मबीर अपनी कम्पनी से गाड़ी लेकर रुद्रपुर उतराखंड गया था. 23 नवम्बर 2024 को रुद्रपुर से वापस आते समय करीब 12 बजे जब वह शाहबाद से अपने घर माया कॉलोनी की ओर जा रहा था. रास्ते में रेलवे स्टेशन शाहबाद के पास उसने भीड़ देखा. जब उसने गाड़ी से उतरकर देखा तो उसके भाई सतीश कुमार की लाश सड़क किनारे खून से लतपथ हालात में पड़ी थी, जिसके सिर पर चोट लगी थी."

पुरानी रंजिश में हत्या का शक:धर्मबीर ने शिकायत में कहा कि उसे शक है कि किसी जान पहचान वाले ने ही पुरानी रंजिश के कारण सतीश की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस टीम, एफएसएल और डॉग स्काड टीम को मौके पर बुलाकर जांच की गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

"आरोपी से पूछताछ में मामूली झगड़ी की बात सामने आई है. आरोपी मृतक को पहले से जानता था. कुछ समय पहले आरोपी से मृतक सतीश की कहासूनी हुई थी, जिसको लेकर आरोपी रंजिश रखता था. आरोपी ने मौका पाकर सतीश की ईंट मारकर हत्या कर दी. आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया." -सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक,अपराध शाखा -2

आरोपी गिरफ्तार: धर्मबीर की शिकायत पर थाना शाहबाद में हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अपराध अण्वेषण शाखा-1 को सौंपी दिया. अपराध अण्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार की टीम ने हत्या के आरोपी सूरज उर्फ गोलू को मंगलवार को शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के सोनीपत में कुश्ती के दंगल के बीच मर्डर, अखाड़ा संचालक को बदमाशों ने मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details