नई दिल्ली:रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को दिल्ली में इंद्रपुरी हॉल्ट पर फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया. इसका निर्माण कार्य जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा. इस अवसर पर नई दिल्ली की भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह और उत्तर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
इस मौके पर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि रेलवे में कोई फंड की कमी नहीं है. इसलिए रेलवे से जुड़ा कोई भी काम होगा उसे जरूर पूरा किया जाएगा. इस इलाके में श्मशान घाट का जो रास्ता है वहां पर भी रेलवे का एक लोहे का बैरिकेड लगा हुआ है उसको हटाने की भी मांग की गई उसे पर भी रेल राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया उस काम को भी करा लिया जाएगा.
फुट ओवर ब्रिज से दो पहिया वाहन के गुजरने की सुविधा : सांसद बांसुरी स्वराज ने बताया इस फुट ओवर ब्रिज से दो पहिया वाहन भी गुजर सकेंगे साथ ही दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, इसके अलावा जो यह फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा उसमें ढलान नहीं होगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. पुराना फुट ओवर ब्रिज 55 वर्ष पुराना है और सुरक्षा कारणों से नए फुट ओवर ब्रिज की आवश्यकता है. इसका इस्तेमाल नारायणा गांव, इंद्रपुरी और आस-पास के निवासी और यात्री कर सकेंगे.
रेल राज्य मंत्री ने केजरीवाल पर बोला हमला :उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने जो गलती की उसे दिल्ली वालों के दोहराना नहीं है उस गलती को दिल्ली में सुधारना है. डबल इंजन की सरकार होगी तो विकास के सर्वाधिक कम होंगे.रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर खूब चुटकी ली उन्होंने कहा की क्या वही अरविंद केजरीवाल है जो वैगनार से चलते थे गले में मफलर होती थी खांसी होती थी लेकिन आज ना मफलर है ना खांसी है.
दिल्ली में बीजेपी को विजयी बनाने की अपील:दिल्ली में विकास और रोजगार की तुलना गुड़गांव से करते हुए कहा गया कि देख लो नोएडा को में कितना विकास हो रहा है. आप फ्री के चक्कर में ना पड़े उनका फ्री उन्हीं को वापस कर दें और दिल्ली में बदलाव लाएं. नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश के सभी राज्यों में जमकर विकास हो रहा है इसलिए दिल्ली में भी विकास के प्रयास करें.
बांसुरी स्वराज ने आईजीएल पीएनजी गैस पाइपलाइन का किया उद्घाटन :