सवाई माधोपुर:सूबे के कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने विगत दिनों जिले में हुई अतिवृष्टि को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और फूल उत्कृष्टता केंद्र में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टी से प्रभावित लोगों की समस्याएं जल्द दूर करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
जिले में हुई अतिवृष्टि से हुए व्यापक नुकसान को लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जिले में हुई अतिवृष्टी से हुए नुकसान की सरकार पूरी तरह से भरपाई करेगी. अतिवृष्टि से चाहे फसलों का नुकसान हुआ हो या किसानों, व्यापारियों, आमजन को नुकसान हुआ हो, इसकी पूरी भरपाई की जाएगी. जिले में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही सर्वे करवाकर नुकसान की भरपाई कराई जायेगी. जिले में जो भी पुलिया और सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें जल्द ही सर्वे करवाकर सार्वजनिक निर्माण विभाग से ठीक करवाया जाएगा.