राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने की जनसुनवाई, अतिवृष्टि में हुए नुकसान की भरपाई का दिया आश्वासन - Public Hearing of Kirodi Meena - PUBLIC HEARING OF KIRODI MEENA

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को सवाई माधोपुर में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने लोगों का भरोसा दिलाया कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.

Minister Kirodi Lal Meena
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 5:53 PM IST

किरोड़ी ने लोगों को दिलाया नुकसान की भरपाई का भरोसा (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर:सूबे के कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने विगत दिनों जिले में हुई अतिवृष्टि को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और फूल उत्कृष्टता केंद्र में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टी से प्रभावित लोगों की समस्याएं जल्द दूर करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

जिले में हुई अतिवृष्टि से हुए व्यापक नुकसान को लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जिले में हुई अतिवृष्टी से हुए नुकसान की सरकार पूरी तरह से भरपाई करेगी. अतिवृष्टि से चाहे फसलों का नुकसान हुआ हो या किसानों, व्यापारियों, आमजन को नुकसान हुआ ​हो, इसकी पूरी भरपाई की जाएगी. जिले में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही सर्वे करवाकर नुकसान की भरपाई कराई जायेगी. जिले में जो भी पुलिया और सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें जल्द ही सर्वे करवाकर सार्वजनिक निर्माण विभाग से ठीक करवाया जाएगा.

पढ़ें:मस्जिद की मीनार गिरने से बुजुर्ग की मौत: किरोड़ी मीणा की मौजूदगी में बनी सहमति, दी 10 लाख की सहायता - Old man dies after minaret collapse

जनसुनवाई के दौरान डॉक्टर किरोड़ी ने आमजन से कहा कि आप जरा भी चिंता ना करें. आपके नुकसान की भरपाई की जाएगी जनसुनवाई में अधिकतर वो लोग थे, जिनका बारिश के चलते नुकसान हुआ है. डॉक्टर किरोड़ी ने सभी लोगों को नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details