रांचीःमहाशिवरात्रि के दौरान हजारीबाग के ईचाक में दो गुटों के बीच हुई हिंसक घटना पर विपक्ष जहां सत्ताधारी दलों पर हमलावर है तो सत्ताधारी दल झामुमो,कांग्रेस और राजद ने भी ईचाक की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस बीच फिर एक बार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ईचाक की घटना पर बोलते-बोलते आरएसएस और भाजपा पर तीखी बात कह दी.
इरफान ने भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जो भी कानून हाथ में लेगा उस पर कठोरता और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह देश प्यार और मोहब्बत से चलता है, लेकिन भाजपा और आरएसएस की विचारधारा देश को तोड़ने वाली विचारधारा है. उन्होंने कहा कि हम मोहब्बत का पैगाम फैलाते हैं, अमन-चैन और शांति की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य का विकास चाहती है, लेकिन भाजपा के लोग ऐसा नहीं चाहते हैं.
ईचाक की घटना पर सरकार संवेदनशील- हेमलाल
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि ईचाक की घटना पूर्व नियोजित नहीं, बल्कि अचानक हुई घटना है. सरकार पूरे मामले पर गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति घटना के लिए दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही हेमलाल मुर्मू ने कहा कि भाजपा के शासन में भी इस तरह की घटनाएं होती थी.