नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्रों के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. आशीष पटेल को किडनी संबंधी समस्या के चलते गुरुवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां नेफ्रोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर कैलाश नाथ सिंह की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
आशीष पटेल के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करके भी उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई है. आशीष पटेल के एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा है;'' स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों के कारण राजधानी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हूं और सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. उम्मीद और पूरा विश्वास है कि स्वास्थ्य लाभ के बाद स्वस्थ हो कर पूर्व की भांति ही पूरे हौसले के साथ आपलोगों की सेवा में फिर उपस्थित रहूंगा.''
बता दें, आशीष पटेल को किडनी संबंधी समस्या काफी समय से थी. लेकिन, उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में व्यस्तता के चलते वह अपनी समस्या को डॉक्टर को नहीं दिखा पाए थे. 20 नवंबर को उपचुनाव संपन्न होने और 23 नवंबर को मतगणना होने के बाद जब आशीष पटेल की तबीयत और बिगड़ी तब वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आकर भर्ती हुए. यहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल सूत्रों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है.