उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में स्टोन क्रशर व्यापारियों पर फूटा खनन कारोबारियों का गुस्सा, कोसी नदी के गेट किए बंद - MINING TRADERS PROTEST IN RAMNAGAR

खनन कारोबारियों का आरोप है कि स्टोन क्रशर स्वामी तय रेट पर भुगतान नहीं कर रहे हैं, इसलिए ये विरोध किया जा रहा है.

MINING TRADERS PROTEST IN RAMNAGAR
खनन कारोबारियों का स्टोन क्रेशर व्यापारियों पर फूटा गुस्सा (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 1:51 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 5:22 PM IST

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में खनन कारोबारियों ने स्टोन क्रशर स्वामियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खनन कारोबारियों ने कोसी नदी के कालू सिद्ध और खड़ंजा गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. इससे खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

गुरुवार को रामनगर में खनन कारोबारियों ने स्टोन क्रशर मालिकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कोसी नदी के दो बड़े खनन निकासी गेट कालू सिद्ध और खड़ंजा गेट को बंद कर दिया है. खनन कारोबारियों का आरोप है कि स्टोन क्रेशर स्वामियों ने पहले तय किए गए रेट पर भुगतान नहीं किया, लेकिन अब वे रेट में मनमानी कर रहे हैं. इससे खनन कारोबार पर बड़ा असर पड़ रहा है.

खनन कारोबारी अनवर मलिक ने कहा कि "हमने पहले ही इस मामले की शिकायत अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. अब हमारे पास गेट बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. अगर हमें पुराने रेट पर भुगतान नहीं मिला तो ये गेट अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे. खनन कारोबारियों का कहना है कि अगर स्टोन क्रशर मालिक जल्द ही समाधान नहीं निकालते हैं, तो वे आगे और बड़े कदम उठाने को मजबूर होंगे. इस बंदी से सरकार को भी लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो सकता है.

खनन कारोबारियों ने जताई नाराजगी (SOURCE: ETV BHARAT)

खनन कारोबारियों ने कहा अनिश्चितकाल के लिए बंद किए गेट:रामनगर में खनन कारोबारियों ने स्टोन क्रशर स्वामियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोसी नदी के कालू सिद्ध और खड़ंजा गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है, उनका कहना है कि उन्हें उचित दाम नहीं मिल रहे हैं, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है.

अधिकारियों तक पहुंचा मामला:तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या ने इसे वन विकास निगम और खनन कारोबारियों के बीच का मामला बताया है. साथ ही कहा कि खनन गेट संचालन की पूरी जिम्मेदारी निगम की है. जब निगम के रीजनल मैनेजर हरीश पाल से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. यह पहली बार नहीं है जब खनन गतिविधियों को लेकर विवाद सामने आया है. पिछले सप्ताह, कोसी नदी के खड़ंजा, कालू सिद्ध, बंजारी समेत छह गेटों पर लगाए गए तौल कांटों में खराबी के कारण खनन निकासी प्रभावित हुई थी.

ये भी पढ़ें-श्रीनगर में अवैध खनन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, कई ई-खनन आईडी बंद, अनियमितता पर लगाया फाइन

ये भी पढ़ें-खनन पर बड़ी कार्रवाई, स्टोन क्रशर किया सील, खनन पट्टे पर अग्रिम आदेशों तक कार्य किया बंद

Last Updated : Feb 27, 2025, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details