नई दिल्ली: पंजाब के सीएम भगवंत मान और संजय सिंह दिल्ली की तिहाड़ जेल में जाकर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने वाले थे लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने बाद में इस मुलाकात की इजाजत नहीं दी. जिसके बाद सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर यह गंभीर आरोप लगाया है कि पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने हमे इस मुलाकात के लिए टोकन नंबर दिया और फिर बाद में इस मुलाकात को कैंसिल कर दिया. उन्होंने कहा कि, "जेल के अधिकारी मोदी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं."
तिहाड़ जेल को यातना घर बनाना चाह रही भाजपा:संजय सिंह ने मीडिया के सामने आकर कहा कि, हमारी अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात को क्यों और किसके दबाव में कैंसिल किया गया ये बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि यह "हास्यास्पद" है कि एक मुख्यमंत्री और एक सांसद की हमारी पार्टी सुप्रीमो के साथ बैठक रद्द कर दी गई है. क्या भाजपा दिल्ली की तिहाड़ जेल को यातना घर के रूप में बदलना चाहते हैं? जेल में खूंखार अपराधी भी अपने परिवार और वकील से बात कर सकते हैं लेकिन यह अधिकार अरविंद केजरीवाल से मोदी सरकार छीन रही हैं."