पटना में सांसद और आयुष चिकित्सकों की बैठक (Etv Bharat) पटना: बिहार के पटना आईएमए सभागार में जिला भाजपा इकाई की ओर से आयुष चिकित्सकों के साथ बैठक की गई. भाजपा आयुष विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ अजय प्रकाश की ओर से यह आयोजन किया गया. पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने साहित्य भारतीय प्रशासन द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'परिवर्तन के नायक नरेंद्र मोदी' का लोकार्पण भी किया.
'आयुष चिकित्सकों की भूमिका अहम': सांसद ने बताया कि पहले की सरकार आयुष चिकित्सकों को सम्मान नहीं देती थी लेकिन कोरोना के समय आयुष चिकित्सकों की भूमिका सभी ने देखी और केंद्र सरकार ने अलग से आयुष मंत्रालय बनाकर आयुष चिकित्सकों का सम्मान सुनिश्चित किया. आयुष चिकित्सकों ने प्राकृतिक तरीके से शरीर को निरोग बनाने के तरीके लोगों को बताएं. केंद्र की मोदी सरकार ने आयुष मंत्रालय बनाकर आयुष शिक्षकों को सम्मान दिया है. भाजपा सरकार के द्वारा काफी संख्या में आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है.
लालू परिवार पर साधा निशानाः रामकृपाल यादव ने कहा कि 10 वर्षों से वह भाजपा में हैं और भाजपा की जो संगठन की ताकत है वैसा मजबूत संगठन देश में किसी राजनीतिक दल के पास नहीं है. भाजपा के पास बूथ लेवल तक मजबूत कार्यकर्ता है और भाजपा सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है और उनके मान सम्मान की रक्षा करती है. 10 वर्ष पहले वह जिस पार्टी में थे उसे पार्टी को उन्होंने अपने खून पसीने से सींचा था. पार्टी के जो बड़े नेता हैं उनको वह अपना भाई मानते थे लेकिन वह नेता समाजवाद के नाम लेते-लेते परिवारवाद में डूब गए.
'लोहिया और कर्पूरी की बात करने वाले अब बदल गए': रामकृपाल यादव ने कहा कि, ''जो नेता लोहिया और कर्पूरी की बातें करते थे. राजनीतिक जीवन की शुरुआत में कहते थे रानी के कोख से राजा पैदा नहीं होगा. लेकिन वे अपनी भाषा बदल दिए हैं. अब उनकी पार्टी में उन्ही का बेटा सीएम बनेगा. उन्हीं के परिवार के लोगों को टिकट मिलेगा. सब कुछ परिवार केंद्रित हो गया है. आज राजद में रानी के पेट से राजा पैदा ले रहे हैं.'
'राजद में कार्यकर्ताओं का ख्याल नहीं': रामकृपाल यादव ने कहा कि निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है. कार्यकर्ताओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया जाता है. जिसका कारण है कि सभी छोटे बड़े नेता कार्यकर्ता पार्टी से दूर जा रहे हैं और कई दूर चले गए हैं. रामकृपाल यादव ने कहा कि देश के हर व्यक्ति के मान सम्मान की रक्षा नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है. इस बार भी नरेंद्र मोदी की सरकार देश में बन रही है.
'कोरोना में वैक्सीन लगाई गई': पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ''पहले की सरकारी थी तो खसरा जैसी बीमारी आई तो टीका आने में कई साल लग गए. पोलियो की बीमारी आई तो टीका बनने में कई साल लग गए. लेकिन मोदी सरकार में जब कोरोना जैसी महामारी आई तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ परिणाम है कि मेक इन इंडिया वैक्सीन बना. भारत के सभी लोगों को वैक्सीनेट किया गया और दूसरे देशों में भी वैक्सीन की आपूर्ति कराई गई.''
यह भी पढ़ेंः'बिहार को स्पेशल पैकेज कब मिलेगा'- मीसा भारती ने भाजपा नेताओं से पूछे सवाल - Lok Sabha Elections 2024