दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः झुग्गियों में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से लगी आग, सामान जलकर राख - FIRE SPREADS IN SLUMS OF GHAZIABAD

कनवानी इलाके के झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख.

इंदिरापुरम के कनावनी इलाके में लगी भीषण आग
इंदिरापुरम के कनावनी इलाके में लगी भीषण आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 6 hours ago

Updated : 3 hours ago

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम स्थित कनवानी इलाके में झुग्गियों में भीषण आग लग गई. चंद मिनट में ही आग ने दर्जनों झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. झुग्गियों में अधिकतर लोग काम पर गए हुए थे. आग लगते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग अपने बच्चों को लेकर बाहर की तरफ भागने लगे. आग लगने के कारण झुग्गियों में रखे कई गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुआ. गनीमत यह रहा की समय रहते फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. करीब 100 से अधिक झुग्गियों को आग में झुलसने से बचा लिया गया.

दर्जनों झुग्गियों में रखा सामान जलकर खाक :आग लगने के कारण दर्जनों झुग्गियों में रखा सामान जलकर खाक हो गया है. कई दुपहिया वाहन भी आग की चपेट में आकर खाक हो गए.झुग्गियों में रह रहे लोगों का काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि झुग्गियों के जलने से अब ठंड के मौसम में छोटे बच्चों के साथ रात कहां गुजारेंगे. सब सामान जलकर खाक हो गया है. ना खाने पीने का राशन बचा है और नहीं पहनने के लिए कपड़े. आग लगने से सब कुछ बर्बाद हो चुका है.

गाजियाबाद के इंदिरापुरम की झुग्गियों में फैली आग (ETV BHARAT)
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद राहुल पाल,ने दी जानकारी (ETV BHARAT)


"दोपहर तकरीबन 12:00 बजे फायर स्टेशन वैशाली पर सूचना प्राप्त हुई थी कि कनवानी इलाके में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. तत्काल फायर स्टेशन वैशाली से तीन गाड़ियां, कोतवाली से दो गाड़ियां और एक गाड़ी साहिबाबाद फायर स्टेशन से घटनास्थल पर भेजी गई. कबाड़ के गोदाम जिसमें प्लास्टिक आदि का सामान रखा था. जिसमें आग लगी थी. चारों तरफ से फायर होज़ को फैलाते हुई आग बुझाने का काम शुरू किया गया. आग को करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से काबू कर लिया गया है. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है." राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद

अग्निशामक और पुलिस का त्वरित सहयोग:आग काफी बड़े क्षेत्र में फैली हुई थी. अग्निशमन विभाग की तकरीबन सात गाड़ियों ने घंटे भर मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया. समय रहते फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसकी वजह से करीब 100 से अधिक झुग्गियां आग में झुलसने से बच गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा भी आग बुझाने में काफी सहयोग किया गया. स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, जिसने घटनास्थल को सुरक्षित करने का प्रयास किया और घबराए हुए लोगों को दूर रखा.

आग लगने के कारणों की जांच:हालांकि, आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह अचानक हुआ हादसा उनके लिए एक बड़ा झटका है.. बताया जा रहा है कई झुग्गियां में बकरियां मौजूद थीं जिनके आग में झुलसने ने की खबर है. हालांकि, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बकरियों के झुलसने की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आग में बकरियां झुलसी हैं या नहीं.

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details