रोहतक:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में नेताओं की बयान बाजियां तेज हो गई है. रोहतक पहुंचे पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 साल से बीजेपी के शासन और 10 साल के कांग्रेस के शासन की तुलना की जाए. अब तो यह कांग्रेस नहीं रही, हुड्डा गैंग बन गई है. इस हुड्डा गैंग से सावधान हो जाना चाहिए. खासकर रोहतक वासियों को. उन्होंने कहा कि हरियाणा को इस गैंग के हाथों से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हार की ओर बढ़ रही है.
'घबरा गई कांग्रेस': मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी घबराई हुई है. इसलिए वह आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना चाहती थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में बेहतर है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में भय और डर का माहौल था. इसके अलावा, उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरक्षण और सिख समाज के बारे में अमेरिका में दिए गए बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह कोशिश करनी होगी कि समाज का भाईचारा न बिगड़े.