हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी में चाहिए ठंड का अहसास तो चले आइए हिमाचल, मनाली और लाहौल की हसीन वादियों में लीजिए बर्फबारी का मजा - Snowfall in Lahaul - SNOWFALL IN LAHAUL

Manali And Lahaul Buzzed with Tourists: मई माह में भी हिमाचल की हसीन वादियों में बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में गर्मी और लू से बचने के लिए कई राज्यों के पर्यटक मनाली और लाहौल का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती संख्या से हिमाचल का पर्यटन कारोबार फिर से गुलजार होने लगा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 3:47 PM IST

लाहौल स्पीति:देश के कई राज्यों में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों में अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में तपती गर्मी से राहत लेने के लिए मैदानी राज्यों से पर्यटक हिमाचल की हसीन वादियों का रुख कर रहे हैं. मई महीने में भी लाहौल स्पीति में बर्फबारी हो रही है. रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा दर्रे में अभी भी बर्फ जमी है. रोजाना 1500 से अधिक गाड़ियां मनाली पहुंच रही है.

मनाली में बड़ी संख्या में पहुंच रही पर्यटकों की गाड़ियां (ETV Bharat)

हिमाचल में मिलेगी भीषण गर्मी से राहत: देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मानो आसमान से धरती पर आग बरस रही हो. ऐसे में ठंडी फिजाओं का मजा लेने के लिए बाहरी राज्यों से सैलानी पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की बात करें तो यहां पर मई माह में भी पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है. जिससे सैलानियों को लाहौल घाटी में बर्फ देखने का मौका मिल रहा है.

सफेद चादर से ढकी हिमाचल की हसीन वादियां (ETV Bharat)

मनाली और लाहौल की वादियां हुईं गुलजार: बर्फबारी के चलते जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल के विभिन्न इलाकों में सैलानियों की आमद बढ़ गई है. घाटी का पर्यटन कारोबार भी बेहतर हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो मई माह के 7 दिन में ही बाहरी राज्यों से 8000 से अधिक पर्यटकों की गाड़ियां मनाली पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा कुल्लू पर मनाली पर्यटन की रीढ़ कही जाने वाले लग्जरी बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. लग्जरी बसों की संख्या भी प्रतिदिन 70 से 100 के बीच में हो गई है. इसके अलावा होटल में भी ऑक्युपेंसी की दर अब 70 प्रतिशत को पार कर गई है. ऐसे में मनाली और लाहौल की वादियों में हो रही बर्फबारी घाटी के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बनकर आई है.

लाहौल की हसीन वादियों में पर्यटकों की मस्ती (ETV Bharat)

जून-जुलाई में पर्यटक कर सकेंगे बर्फ का दीदार: इस बार मार्च-अप्रैल माह में मौसम काफी ठंडा रहा. मनाली और लाहौल के पहाड़ भी बर्फ से ढके रहे. ऐसे में सैलानी मनाली के साथ-साथ अब लाहौल का रुख कर रहे हैं. उम्मीद है कि इस बार सैलानियों को जून और जुलाई माह में भी रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला और चंद्रताल जैसे पर्यटन स्थलों में बर्फ के दीदार हो सकेंगे. गौरतलब है कि इन दिनों लाहौल घाटी के सिस्सू, कोकसर सहित अन्य इलाकों में सैलानियों को अभी भी बर्फ देखने को मिल रही है. जिसके चलते सैलानी अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं. मई माह की शुरुआत में भी लाहौल घाटी के ऊपरी इलाको में बर्फबारी हुई थी. जिससे यहां का तापमान अभी भी ठंडा चल रहा है. ऐसे में तपती गर्मी से लाहौल आने वाले सैलानियों को यहां पर मई माह में भी सर्दी का मजा मिल रहा है.

बर्फबारी के बीच साहसिक खेलों का आनंद लेते सैलानी (ETV Bharat)

पर्यटकों के आने से पर्यटन कारोबार हुआ गुलजार: मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है कि मनाली में अब सैलानियों की आमद बढ़ गई है. यहां के पर्यटन कारोबार को इससे फायदा मिल रहा है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते जून, जुलाई माह में भी सैलानी यहां पर बर्फ के दीदार कर सकेंगे. वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा का कहना है कि सैलानी रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग का भी आनंद ले रहे हैं. विभाग द्वारा इन सभी उपकरणों की भी जांच की जा रही है. ताकि सैलानियों की जान को कोई खतरा न हो. इसके अलावा जगह-जगह सैलानियों की सुविधा के लिए भी विभाग द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की सड़क पर पर्यटकों ने मचाया हुड़दंग, पुलिस ने लगाया अकल ठिकाने, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details