राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पिकअप से दो करोड़ का डोडाचूरा जब्त - Illegal doda Sawdust Seized - ILLEGAL DODA SAWDUST SEIZED

चित्तौड़गढ़ की जिला विशेष टीम ने शहर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर एक पिकअप से दो करोड़ रुपए का डोडाचूरा जब्त किया है. पिकअप चालक और खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

Illegal doda Sawdust Seized
दो करोड़ का डोडाचूरा जब्त (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 5:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम ने शहर कोतवाली पुलिस के साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. क्षेत्र में सेमलपुरा मोड पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 13 क्विंटल डोडाचूरा जप्त किया. हालांकि चालक अपने साथी सहित फरार होने में कामयाब रहा. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपए है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में जिला विशेष टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक लोकपाल सिंह को सूचना मिली कि अभयपुरा घाटाक्षेत्र की तरफ से एक पिकअप में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा का परिवहन किया जा रहा है. जिला विशेष टीम प्रभारी ने तत्काल उच्चाधिकारीयों को अवगत कराते हुए एएसपी परबत सिंह व डीएसपी ग्रामीण शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली संजीव स्वामी मय जाप्ता ने सेमलपुरा मोड पर नाकाबंदी की.

पढ़ें:पिकअप से 29 लाख का अवैध डोडाचूरा जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार - Illegal Doda Sawdust Seized

चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलाइन रोड पर सेमलपुरा मोड के नजदीक नाकाबंदी के दौरान एक महाराष्ट्र पासिंग पिकअप हाइवे की तरफ से आती नजर आई. नाकाबंदी को देखकर चालक वाहन को तेज गति से भगाते हुए नाकाबंदी तोड़कर पिकअप भगा ले गया. पुलिस जाप्ता ने पिकअप का पीछा किया, तो पिकअप वाहन असंतुलित होकर रोड से उतरकर पेड से टकरा गई. पुलिस पहुंची, तब तक पिकअप चालक व खलासी पिकअप को चालू हालत में छोडकर जंगल की तरफ भाग गए.

पढ़ें:15 लाख के डोडाचूरा के साथ 4 लाख रुपए नकद जब्त, पंजाब के दो आरोपी गिरफ्तार - Illegal Doda Sawdust Seized

पुलिस द्वारा पीछा किया गया, लेकिन वे अन्धेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने में सफल हो गए. पिकअप में 65 कट्टों में कुल 13 क्विटल 07 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा होना पाया गया. पुलिस ने पिकअप वाहन व अवैध डोडाचूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. मौके से फरार आरोपी व अवैध डोडाचूरा परिवहन के खरीद-फरोख्त में सम्मिलित तस्करों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details