उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि 2025; रामनगरी में बैंड बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात, डीजे की धुन पर जमकर नाचे बाराती - MAHASHIVRATRI 2025

सरयू तट स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर से भगवान शिव स्वरूप के साथ निकाली गई बारात.

अयोध्या में निकाली गई शिव बारात
अयोध्या में निकाली गई शिव बारात (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 9:58 AM IST

अयोध्या/आगरा : रामनगरी अयोध्या में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बड़ा उल्लास रहा. दिनभर लाखों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की आराधना और अभिषेक भी किया. वहीं शाम होते ही भगवान भोलेनाथ का विवाह उत्सव श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. भगवान शिव दूल्हा बनकर नंदी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ निकले तो वहीं उनके पीछे भगवान राम व अन्य देवी देवता भी बाराती बनकर उनके साथ दिखाई दिए. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी नाचते गाते हुए इस बारात में शामिल हुए.

अयोध्या में निकाली गई शिव बारात (Video credit: ETV Bharat)

शिव मंदिर पर झांकी का आयोजन :भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव विधि विधान पूर्वक भव्यता के साथ संपन्न किया गया. इस दौरान नगर के दर्जनों शिव मंदिर पर झांकी का आयोजन किया गया, वहीं देर शाम सरयू तट स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर से भगवान शिव स्वरूप के साथ बारात निकाली गई, जोकि नया घाट, देवकाली, श्रृंगारहाट के रास्ते क्षीरेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक पहुंची, जहां इस बारात का मुख्य द्वार पर स्वागत किया गया. आरती के बाद यह बारात दोबारा वापस होकर नागेश्वर नाथ मंदिर पर समाप्त हुई. इस दौरान बारात में शामिल भक्त अबीर गुलाल उड़ाते हुए नाचते हुए शामिल हुए. वहीं देर रात मंदिर परिसर में भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह को प्रतीकात्मक रूप में संपन्न किया गया.

फूलों से सजाया गया कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर :रामनगरी में विभिन्न शिवालयों और शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि का विशेष आयोजन किया गया, वहीं राम जन्मभूमि परिसर स्थित कुबेर टीला पर विराजमान कुबेश्वर नाथ मंदिर को आकर्षक लाइटों और फूलों से सजाया गया. इस मौके पर ट्रस्ट के द्वारा विशेष पूजन का भी आयोजन किया गया. इस दौरान वैदिक आचार्य के द्वारा कुबेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण करने वाले एलएंडटी व टाटा के इंजीनियरों ने भी जलाभिषेक किया.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से सभी पर्व और त्योहार को परंपरा के साथ संपन्न किया जा रहा है. इसी क्रम में महाशिवरात्रि को भी विशेष आयोजनों के बीच संपन्न किया गया. कुबेर टीला पर भगवान शिव विराजमान हैं, जहां पर आचार्य के द्वारा अनुष्ठान संपन्न किया गया है.

कन्हैया मित्तल ने दी शानदारी प्रस्तुति (Video credit: ETV Bharat)

आगरा के ताज महोत्सव में कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमे दर्शक :ताज महोत्सव में बुधवार की रात भगवान शिव की आराधना के पर्व महाशिवरात्रि पर शिल्पग्राम में भक्ति रस बरसा. गायक कन्हैया मित्तल ने मुक्ताकाशी मंच पर आते ही एक के बाद एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी. इस दौरान दर्शक भी सुर से सुर मिलाते, गुनगुनाते रहे. दर्शकों ने चुटकी और ताली बजाकर भजन गायक का साथ दिया. कन्हैंया मित्तल ने अपना प्रसिद्ध भजन जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे... सुनाया तो जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे.



यह भी पढ़ें : बनारस में विश्व का अद्भुत विवाह; बाबा विश्वनाथ ने पहना सेहरा, खास लहंगे से माता पार्वती का श्रृंगार, 9 लाख भक्तों ने किए दर्शन - BABA VISHWANATH MA PARVATI WEDDING

ABOUT THE AUTHOR

...view details