अयोध्या/आगरा : रामनगरी अयोध्या में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बड़ा उल्लास रहा. दिनभर लाखों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की आराधना और अभिषेक भी किया. वहीं शाम होते ही भगवान भोलेनाथ का विवाह उत्सव श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. भगवान शिव दूल्हा बनकर नंदी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ निकले तो वहीं उनके पीछे भगवान राम व अन्य देवी देवता भी बाराती बनकर उनके साथ दिखाई दिए. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी नाचते गाते हुए इस बारात में शामिल हुए.
शिव मंदिर पर झांकी का आयोजन :भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव विधि विधान पूर्वक भव्यता के साथ संपन्न किया गया. इस दौरान नगर के दर्जनों शिव मंदिर पर झांकी का आयोजन किया गया, वहीं देर शाम सरयू तट स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर से भगवान शिव स्वरूप के साथ बारात निकाली गई, जोकि नया घाट, देवकाली, श्रृंगारहाट के रास्ते क्षीरेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक पहुंची, जहां इस बारात का मुख्य द्वार पर स्वागत किया गया. आरती के बाद यह बारात दोबारा वापस होकर नागेश्वर नाथ मंदिर पर समाप्त हुई. इस दौरान बारात में शामिल भक्त अबीर गुलाल उड़ाते हुए नाचते हुए शामिल हुए. वहीं देर रात मंदिर परिसर में भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह को प्रतीकात्मक रूप में संपन्न किया गया.
फूलों से सजाया गया कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर :रामनगरी में विभिन्न शिवालयों और शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि का विशेष आयोजन किया गया, वहीं राम जन्मभूमि परिसर स्थित कुबेर टीला पर विराजमान कुबेश्वर नाथ मंदिर को आकर्षक लाइटों और फूलों से सजाया गया. इस मौके पर ट्रस्ट के द्वारा विशेष पूजन का भी आयोजन किया गया. इस दौरान वैदिक आचार्य के द्वारा कुबेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण करने वाले एलएंडटी व टाटा के इंजीनियरों ने भी जलाभिषेक किया.