उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अफसरों-कर्मचारियों की प्रशंसा की; बोले-बेहतर तालमेल से हुआ महाकुंभ का सफल आयोजन - MAHAKUMBH 2025

सुबेदारगंज, प्रयागराज, प्रयाग और रामबाग जंक्शन का किया निरीक्षण

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कर्मचारियों के साथ.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कर्मचारियों के साथ. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 12:04 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 12:32 PM IST

प्रयागराज:केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव महाकुंभ के समापन के बाद गुरुवार को प्रयागराज दौरे पर रहे. उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे के सूबेदारगंज, प्रयागराज जंक्शन, उत्तर रेलवे के प्रयाग जंक्शन और और पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग स्टेशन का दौरा किया. यहां उन्होंने कुंभ के दौरान कार्यरत कर्मचारियों के साथ मुलाकात भी की. रेल मंत्री ने महाकुंभ के सफल आयोजन में रेलवे के योगदान को लेकर उनकी प्रशंसा की.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर्मचारियों को सराहा. (Video Credit; ETV Bharat)

रेल मंत्री बाद में मीडिया से भी मुखातिब हुए. बताया कि रेलवे की ओर से महाकुंभ को लेकर पिछले 3 साल से तैयारी चल रही थी. 13000 ट्रेनों को चलाने का लक्ष्य पिछले कुंभ की अपेक्षा लिया गया था, लेकिन 16000 गाड़ियों का संचालन इस दौरान किया गया. सभी गाड़ियां सुचार रूप से गंतव्य तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने में सफल रहीं.

प्रयागराज जंक्शन पर बनाए गए होल्डिंग एरिया का इस्तेमाल भरपूर किया गया. यह भी कहा कि इस आयोजन के बाद आने वाले कुंभ मेले और अन्य आयोजनों को संपन्न कराने में बड़ी मदद मिलेगी. कुंभ के अनुभव से इसमें मदद मिलेगी. आगे कहा कि महाकुंभ मेले के दौरान प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का समन्वय महत्वपूर्ण रहा. मुख्य मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारी और रेलवे प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप श्रद्धालुओं की सकुशल वापसी में बड़ी मदद मिली.

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के अधिकारियों के साथ-साथ ग्राउंड लेवल पर जुड़े कर्मचारियों ने भी इस पूरे आयोजन में बड़ी मेहनत की. रेलवे के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि अलग-अलग राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रियों को यहां पर ले आना, उसके बाद यहां से सकुशल ले जाना था. लेकिन इस चुनौती को रेलवे के कर्मचारियों ने स्वीकार किया और इस आयोजन को सफल बनाया.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ मेले को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा भी बराबर दिशा निर्देश दिया गया. इसको लेकर सभी मंत्रालय और अलग-अलग राज्यों के लोगों ने परस्पर समन्वय स्थापित करके इस सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 की 10 खास बातें जो बनेंगी किस्से, बच्चों को सुनाएगी ये पीढ़ी - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA

Last Updated : Feb 27, 2025, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details