MP Summers 2025 :मध्य प्रदेश में दिन का तापमान तेजी से बढ़ रहा है, वहीं मार्च की शुरुआत के साथ ही रातें भी गर्म होने लगेंगी. शुक्रवार 28 फरवरी से दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का उछाल संभव है. मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर-चंबल में बूंदाबांदी के भी आसार हैं.
मार्च में गर्मी दिखाएगी तेवर
आमतौर पर मार्च के महीने में होली तक गुलाबी ठंड का एहसास होता है लेकिन इस बार दिन में तेज गर्मी परेशान कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अफगानिस्तान के पास बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और राजस्थान के पास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग छोड़कर बाकी हिस्सों में पारा चढ़ रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो मार्च के शुरुआती 10 दिनों में ठंड पूरी तरह से गायब हो जाएगी और गर्मी अपने तेवर दिखाएगी.
पचमढ़ी अब भी कूल-कूल
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जहां दिन का तापमान तेजी से बढ़ने लगा है तो वहीं नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन अब भी ठंडा बना हुआ है. बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि दिन का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रतलाम में दर्ज किया गया. यहां दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा .