मदन दिलावर का कांग्रेस पर हमला कोटा.लोकसभा चुनाव में प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह गली-गली घूम कर लोकसभा क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रत्याशी ओम बिरला के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने रामगंज मंडी के वार्ड नंबर 1 में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
दिलावर ने कहा कांग्रेस का बिना नाम लिए कहा कि इन्हें केसरिया यानी भगवा से आपत्ति है. उन्होंने सनातन विरोधी बताया. साथ ही कहा कि यह लोग शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और झांसी की रानी के विरोधी हैं. अगर इतना परहेज है तो अग्नि से केसरिया निकलता है, तो गर्म भोजन करना छोड़ दें, सूर्य से केसरिया किरणें निकलती हैं, किरणों को लेना छोड़ दें.
इसे भी पढ़ें-मंत्री दिलावर का गहलोत-डोटासरा पर प्रहार, कहा- जितना खाना है खा लें, फिर जेल में पिसनी पड़ेगी चक्की - Dilawar Big Attack
ऐसी पार्टी को हिंद महासागर में डुबा देना चाहिए : मदन दिलावर यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में किताबों में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह सुखदेव और राजगुरू को आतंकवादी बताया गया. रामप्रसाद बिस्मिल को डकैत कहा गया. बताया कि वे अंग्रेजो का सामान लूटते थे. मुगल शासक अकबर को महान होने का पाठ पढ़ाया गया, जबकि असलियत तो यह है कि अकबर एक आक्रांता था. वह मीना बाजार लगाकर सुन्दर महिलाओं को उठाकर ले जाने का काम करता था. ऐसी कांग्रेस पार्टी को हिंद महासागर में डुबा देना चाहिए, ताकि दोबारा ऐसी सोच न उठ सके. बता दें कि मदन दिलावर ने गुरुवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर विवादित बयान दिया था. इसके अलावा गुरुवार को ही प्रचार के दौरान एक जगह पर उनका विरोध भी हुआ था.