अयोध्या में लव कुश सुना रहे गाथा (etv bharat reporter) अयोध्या:राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के बाद अब माता सीता के मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए लव-कुश अनोखे तरीके से सहयोग मांग रहे हैं. रामनगरी में लव कुश के भेष में दो बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यह दोनों बच्चे राम मंदिर हनुमानगढ़ी कनक भवन सहित अन्य प्रमुख मंदिरों के आसपास संगीत के माध्यम से माता-सीता के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग की मांग कर रहे हैं. उद्घाटन में बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित स्वामी रामभद्राचार्य और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भी आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. हरियाणा के कैथल पटियाला हाईवे पर स्थित गांव में माता सीता का मंदिर बन रहा है.
इसे भी पढ़े-11 हजार करोड़ से बनेगा सीता का मंदिर, हुआ भूमि पूजन
लव की वेशभूषा में नजर आ रहे लविश ने बताया, कि अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बन गया है. लेकिन हमारे गांव में माता सीता का मंदिर अभी तक नहीं बना है. मंदिर का निर्माण चल रहा है. हम यह चाहते हैं कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और मंदिर का कार्य पूर्ण करें. हम लव के वेश में अयोध्या वासियों को कथा सुना रहे हैं.
तो वहीं, कुश की वेशभूषा में नजर आ रही तनवी ने बताया, कि राम जी का मंदिर तो बन गया, लेकिन सीता जी का मंदिर बन रहा है. हम अयोध्या में आकर अयोध्या वासियों को प्रभु राम और माता सीता की कथा सुना रहे हैं. हम यह मांग करते हैं, कि हमारे यहां बन रहे मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो.
यह भी पढ़े-काशी से मथुरा भेजा गया 3000 किलो का घंटा, 8 किलोमीटर तक सुनाई देगी आवाज, जानें क्या है खासियत - 3000 Kg Bell