उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में चाट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, ठेला हटाने के विवाद में दबंग ने किया फायर - MURDER IN LUCKNOW

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. आरोपी की तलाश शुरू.

लखनऊ में चाट कारोबारी का मर्डर.
लखनऊ में चाट कारोबारी का मर्डर. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बेखौफ दबंग ने चाट कारोबारी को गोली मार दी. गोली चलने से इलाके में भगदड़ मच गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया गया कि 109 शेखपुर हबीबनगर निवासी राजेश कुमार गौतम (51) पुत्र मन्नी लाल चाट कारोबारी था. राजेश छन्निलाल चौराहे पर चाट का ठेला लगा कर परिवार का पेट पालता था. शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे इलाके में रहने वाला राकेश कालिया नशे में धुत होकर राजेश के पास पहुंचा और किसी बात पर विवाद के बाद फायर झोंक दिया. गोली राजेश के पेट में लगी, जिससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी राकेश मौके से भाग निकला. वहीं, गोली चलने से इलाके में भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में राजेश को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव. (Video Credit : ETV Bharat)


एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक जांच में दुकान हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद की बात सामने आई है. राजेश को मोहल्ले के रहने वाले राकेश कालिया ने गोली मारी थी. राजेश की ट्रामा सेंटर में मौत हो चुकी है. शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. आरोपी राकेश कालिया की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Lucknow Crime News : रेलवे ट्रैक पर मिला फर्नीचर कारोबारी का शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप - lucknow news

यह भी पढ़ें : कारोबारी की हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - व्यापारी की हत्या का खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details