धनबाद: मंदिर हो या कोर्ट या फिर थाना, अक्सर प्रेमी युगलों की शादी की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. लेकिन आपने शायद ही कभी सुना होगा कि किसी प्रेमी युगल ने अस्पताल में शादी की हो. लेकिन ऐसा हुआ है. धनबाद की यह कहानी फिल्मी जरूर है लेकिन यह रील लाइफ की नहीं बल्कि रियल लाइफ की कहानी है.
प्रेमिका ने अस्पताल में इलाज करा रहे प्रेमी से शादी कर ली. प्रेमी के हाथ में सलाइन लगी थी. प्रेमी ने सलाइन लगे हाथ से प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और उसे मंगलसूत्र भी पहनाया. अस्पताल के मरीज इस शादी के गवाह बने और बिस्तर ही शादी का मंडप बन गया. यह अनोखी शादी एसएनएमएमसीएच अस्पताल में देखने को मिली. जिसमें बिस्तर पर पड़े प्रेमी आलोक वर्मा ने अपनी प्रेमिका रीना से शादी कर ली. उसने सलाइन लगे हाथ से प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और उसे मंगलसूत्र भी पहनाया.
दरअसल, निरसा के कुमारडूबी निवासी आलोक वर्मा और वहीं की रहने वाली रीना पिछले दो साल से प्रेम संबंध में थे. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन रीना के परिजनों को यह रिश्ता पसंद नहीं था. जिसके कारण रीना शादी से इंकार कर रही थी. आलोक ने रीना को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन वह नहीं मानी.
इसके बाद आलोक ने अपनी जान देने का फैसला कर लिया. जिसके बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. आलोक के आत्महत्या की कोशिश के बाद उसके परिजनों ने उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. उधर रीना को इस घटना की जानकारी आलोक के दोस्तों से मिली. वह काफी परेशान हो गई. साथ जीने मरने की कसमें जो दोनों ने खाई थी, वह उसके दिमाग में घूमने लगी. जिसके बाद रीना सारे रिश्ते तोड़कर अस्पताल भागी. रीना के परिजनों ने उसे रोकने की काफी कोशिश की. फिर क्या था दोस्तों ने प्रेमिका के लिए शादी का जोड़ा, मंगलसूत्र और सिंदूर लाकर रख दिया और फिर अस्पताल के बिस्तर पर ही दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए.