लखनऊ:राजधानी केगोमती नगर रेलवे स्टेशन से एक युवक की अपहरण होने की सूचना 112 पर कॉल कर पुलिस को दी गई. कॉल पर पुलिस को बताया गया कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक का किडनैप कर लिया गया है. सूचना मिलते है कॉलर के फोन नंबर की पुलिस ने डिटेल और लोकेशन निकाला. काफी मशक्कत के बाद सर्विलांस टीम ने कॉलर की लोकेशन ट्रेस की, जो लखनऊ के ही पारा इलाके की थी.
गोमती नगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को यूपी 112 से उन्हें सूचना दी गई थी कि उनके थाना क्षेत्र स्थित गोमती नगर रेलवे स्टेशन से एक युवक का किडनैप हो गया है. इसके बाद पूरी तैयारी से हम फोन नंबर की मिली लोकेशन पर पहुंचे, तो वहां हमे अपहृत युवक बरामद हुआ.
उन्होंने बताया कि पूछताछ हुई तो युवक ने हैरान करने वाला खुलासा किया. अपहृत हुए युवक 22 वर्षीय अनूप पटेल ने पूछताछ में बताया कि वह पडरौना कुशीनगर का रहने वाला है और रेलवे टेक्नीशियन का एग्जाम देने लखनऊ आया था. गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर वह सीधे परीक्षा केंद्र पहुंच गया. जहां से उसने यूपी पुलिस को 112 पर कॉल कर खुद के अपरण की सूचना दी थी.
पूछताछ में युवक ने बताया कि, दरअसल वह एक लड़की से प्यार करता है. वह देखना चाहता था कि वह लड़की और उसके खुद के माता पिता उसे कितना प्यार करते है. इसी वजह है कि उसने पुलिस को अपने अपहरण की झूठी सूचना देकर एग्जाम देने चला गया. सीओ गोमती नगर विनय द्विवेदी ने बताया कि आरोपी युवक को अपहरण की झूठी सूचना देने के आरोप में जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:सुल्तानपुर में 5 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, लखनऊ में छात्र की लाश मिली
यह भी पढ़ें:प्रेम जाल में फंसाकर सेल्स मैनेजर से किया रेप, शादी के नाम पर हड़पे 1.50 करोड़ जेवर व ब्रांडेड कपड़े