सरगुजा:निर्वाचन आयोग ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निःशक्त, बीमार और सीनियर सिटीजन को घर बैठे मतदान की सुविधा मुहैया कराई है. इसके लिए निर्वाचन टीम घर में जाकर पोलिंग बूथ बनाकर वोटिंग करा रही है. सरगुजा लोकसभा सीट के दो जिलों के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया है.
सरगुजा में घर बैठे मतदान:दरअसल, होम वोटिंग के लिए 29 और 30 अप्रैल को दो दिन का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन बलरामपुर जिले में एक दिन में ही चिन्हांकित सभी मतदाताओं ने मतदान कर लिया है, जबकि सरगुजा जिले में सिर्फ एक मतदाता के लिए 30 अप्रैल को मतदान दल वोटर के घर पहुंचेगी. लोकसभा क्षेत्र के तीसरे जिले सूरजपुर में 1 मई को होम वोटिंग सम्पन्न कराई जाएगी.
"धन्य है निर्वाचन आयोग": घर बैठे वोटिंग की सुविधा से मतदाता बेहद खुश हैं. सोमवार को मतदान करने वाले 96 वर्षीय बुजुर्ग रघुपति साव से ETV भारत ने बातचीत की. रघुपति साव ने कहा कि, "आज वोट डालने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम घर आई थी. मैंने वोट डाला, धन्य है निर्वाचन आयोग, जिसने बुजुर्गों को ये सुविधा दी है. अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा."
सरगुजा क्षेत्र में होम वोटिंग के आंकड़ें: होम वोटिंग के पहले दिन सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा में होम वोटिंग संपन्न कराने के लिए कुल 20 टीमें बनाई गई थी. हर टीम में एक-एक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी हैं. होम वोटिंग के तहत जिले में 166 में से 164 मतदाताओं ने मतदान किया. सोमवार को हुई होम वोटिंग में लुण्ड्रा विधानसभा में 37 मतदाता रहे, जिनमें शत प्रतिशत मतदान संपन्न कराया गया है. सीतापुर विधानसभा में 36 में 35 मतदाता उपस्थित रहे, एक मतदाता गैरहाजिर रहा. इस तरह यहां भी वोटिंग पूरी हो गई है. अम्बिकापुर विधानसभा में 93 मतदाताओं में से 92 की वोटिंग की गई. इनमें एक मतदाता के न होने के कारण कल 30 अप्रैल को दल फिर वोटिंग कराने जायेंगे. सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के बलरामपुर जिले में 112 मतदाता हैं. यहां शत प्रतिशत मतदान पूर्ण कर लिया गया है. वहीं लोकसभा क्षेत्र के सूरजपुर जिले में 1 मई को होम वोटिंग कराई जानी है.