भोपाल।मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीटों पर कल मंगलवार 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इन 9 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केन्द्रों के लिए जिला मुख्यालयों से मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया. भोपाल में 2024 मतदान दलों को पोलिंग सामग्री दी गई. कर्मचारियों को वोटिंग मशीन के साथ गर्मी से बचने के लिए ग्लूकोज भी दिया गया.
लाल परेड मैदान से मतदान सामग्री बांटी
भोपाल संसदीय सीट के लिए 7 मई को मतदान होना है, जिसके लिए चुनाव प्रचार थम गया. लाल परेड मैदान से मतदान सामग्री बांटी गई. भोपाल लोकसभा सीट के लिए 22 उम्मीदवार होने के कारण हर मतदान केंद्र पर एक-एक कंट्रोल यूनिट और 2-2 बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी. 7 मई को मतदान संपन्न होने के बाद दलों को सामग्री जमा कराने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मतदान दल ईवीएम लेकर लाल परेड मैदान नहीं, बल्कि सीधे जिला जेल पहुंचेंगे. वहां सख्त सुरक्षा में ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाया जाएगा. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,097 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा 63 सहायक केंद्र बनाए गए हैं.
कुछ कर्मचारी अपने घर से लाए खास सामग्री
कर्मचारी सुनील सिंह कहते हैं कि चुनाव आयोग के भरोसे नहीं हूं. मैं घर से ही ग्लूकोज, खाने-पीने का सामान लेकर आया हूं. भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हुई कर्मचारी देवेन्द्र तिवारी एक बड़ा बैग साथ लेकर आए. वह कहते हैं कि चुनाव की ड्यूटी उनकी सर्विस की सबसे कठिन ड्यूटी होती है. दो दिन सबसे चुनौतीपूर्ण होते हैं. बैग में बिछाने और ओढ़ने के कपड़ों के अलावा खाने-पीने का सामान भी साथ लेकर आया हूं.