मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में चुनाव ड्यूटी बड़ी चुनौती, हीट वेब से बचने को आयोग ने कर्मचारियों को ये विशेष सामग्री दी - MP third phase voting

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया. भीषण गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा कर्मचारियों को ओआरएस और ग्लूकोज भी दिए गए हैं. वहीं, लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया को देखने के लिए 8 देशों का अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि दल भी भोपाल पहुंचा. इस दल ने चुनाव प्रक्रिया के बारीकी से समझा.

MP third phase voting Bhopal
भोपाल में 8 देशों की टीम पहुंची चुनाव प्रक्रिया देखने (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 2:23 PM IST

भीषण गर्मी में चुनाव ड्यूटी बड़ी चुनौती (ETV BHARAT)

भोपाल।मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीटों पर कल मंगलवार 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इन 9 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केन्द्रों के लिए जिला मुख्यालयों से मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया. भोपाल में 2024 मतदान दलों को पोलिंग सामग्री दी गई. कर्मचारियों को वोटिंग मशीन के साथ गर्मी से बचने के लिए ग्लूकोज भी दिया गया.

लोकसभा चुनाव तीसरे चरण की वोटिंग की तैयारियां (ETV BHARAT)

लाल परेड मैदान से मतदान सामग्री बांटी

भोपाल संसदीय सीट के लिए 7 मई को मतदान होना है, जिसके लिए चुनाव प्रचार थम गया. लाल परेड मैदान से मतदान सामग्री बांटी गई. भोपाल लोकसभा सीट के लिए 22 उम्मीदवार होने के कारण हर मतदान केंद्र पर एक-एक कंट्रोल यूनिट और 2-2 बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी. 7 मई को मतदान संपन्न होने के बाद दलों को सामग्री जमा कराने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मतदान दल ईवीएम लेकर लाल परेड मैदान नहीं, बल्कि सीधे जिला जेल पहुंचेंगे. वहां सख्त सुरक्षा में ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाया जाएगा. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,097 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा 63 सहायक केंद्र बनाए गए हैं.

कर्मचारियों को मतदान सामग्री वितरित की गई (ETV BHARAT)
मतदान सामग्री के साथ कर्मचारी (ETV BHARAT)

कुछ कर्मचारी अपने घर से लाए खास सामग्री

कर्मचारी सुनील सिंह कहते हैं कि चुनाव आयोग के भरोसे नहीं हूं. मैं घर से ही ग्लूकोज, खाने-पीने का सामान लेकर आया हूं. भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हुई कर्मचारी देवेन्द्र तिवारी एक बड़ा बैग साथ लेकर आए. वह कहते हैं कि चुनाव की ड्यूटी उनकी सर्विस की सबसे कठिन ड्यूटी होती है. दो दिन सबसे चुनौतीपूर्ण होते हैं. बैग में बिछाने और ओढ़ने के कपड़ों के अलावा खाने-पीने का सामान भी साथ लेकर आया हूं.

विदेशी प्रतिनिधि की बारीकी से समझी पूरी प्रक्रिया (ETV BHARAT)
विदेशी प्रतनिधि चुनाव प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए (ETV BHARAT)

ALSO READ:

बैतूल लोकसभा सीट पर वोटिंग कल, हरदा जिले में मतदान दल रवाना, 10 अति संवेदनसील बूथों पर विशेष सुरक्षा

तीसरे चरण के मतदान से पहले भोपाल में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, सड़क पर निकलने से पहले जान लें ये नया रूट

8 देशों की टीम पहुंची चुनाव प्रक्रिया देखने

उधर, चुनाव सामग्री वितरण के दौरान डीआरएम ऑफिस के एक कर्मचारी की तबियत बिगड़ गई. वह अचानक चक्कर खाकर गिर गए. बताया जा रहा है कि उन्होंने सुबह अपनी रूटीन की दवा नहीं ली थी. कर्मचारी रितेन्द्र चौबे को मौके पर मौजूद डॉक्टर्स से देखा और जरूरी दवाएं दी. हालांकि कुछ समय बाद उनकी हालात सामान्य हो गई. वहीं, उधर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को समझने और देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, इजराइल, बांग्लादेख, युगांडा, तंजारिया, रूस और श्रीलंका के प्रतिनिधियों ने भोपाल में चुनाव सामग्री वितरण की व्यवस्था को देखा. इसे समझने के लिए उन्होंने भोपाल के जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से चर्चा की. कलेक्टर ने उन्हें चुनाव सामग्री वितरण की पूरी प्रक्रिया समझाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details