भागलपुर: बिहार के भागलपुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चारा खानेवाले लोग अब मटन और मछली खाने में लगे हैं. बाप सावन में मटन तो बेटा रामनवमी के समय मछली खा रहे हैं. इन लोगों ने सनातन धर्म को तार-तार कर दिया है. रविवार को भागलपुर लोक सभा सीट से एनडीए से जदयू के अजय मंडल के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. भागलपुर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है.
भागलपुर में सम्राट लालू-तेजस्वी और राहुल पर गरजे: जनसभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी ने लालू प्रसाद को मुखिया चुनाव लड़ने लायक भी नहीं रहने दिया. अब उसी कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए राजद वोट मांग रही है, यह दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि हमें लगा कि भागलपुर में राहुल गांधी लोगों से माफी मांगेंगे कि उनके अध्यादेश फाड़ने के चलते लालू का यह हाल हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को पक्का मकान दिया.
अजय मंडल और अजीत शर्मा में टक्कर:भागलपुर की चुनावी जनसभा में नीतीश सरकार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी और लालू परिवार पर जोरदार हमला किया तो नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियां गिनाई. भागलपुर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा. जिसको लेकर एक तरफ जहां एनडीए के प्रत्याशी अजय मंडल हैं तो वहीं दूसरे तरफ महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा है.