जयपुर.राजस्थान में भले ही दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हो, लेकिन प्रदेश के नेताओं की धाक अन्य राज्यों में भी खूब जमी हुई है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम पार्टी के बड़े नेता अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं. ऐसा नहीं है कि चुनाव कमान में भारतीय जनता पार्टी के पुरुष नेताओं ने कमान संभाली हो, भाजपा नेत्रियों भी अलग-अलग लोकसभा सीटों पर मोर्चा संभाल रखा है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली की लोकसभा सीटों की कमान प्रदेश की करीब आधा दर्जन से ज्यादा भाजपा नेत्रियों ने संभाल रखी है. यहां पर नुक्कड़ मीटिंग, बूथ क्लस्टर बैठक, डायनिंग रूम मीटिंग, संपर्क यात्रा सहित अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी माहौल तैयार कर रही हैं.
इन्होंने संभाली कमान :दरअसल राजस्थान में चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा नेताओं को प्रवास कार्यक्रम के तहत अलग-अलग राज्यों में प्रचार के लिए भेजा गया है. इसमें भाजपा नेत्रियों को राजधानी दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा नेत्रियों में पूर्व महिला आयोग के अध्यक्ष सुमन शर्मा , विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, सरीता गहना को नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के चुनावी प्रचार की जम्मेदारी दी गई है, जबकि भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौर, महापौर सौम्या गुर्जर पश्चिम दिल्ली में कमलजीत सहरावत के चुनाव की प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है.