जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में पांच चरणों का मतदान हो चुका है. अब अंतिम दो चरण के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की चुनावी सभाओं की तगड़ी डिमांड है. सचिन पायलट 18 घंटे चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वे एक ही दिन में अलग-अलग राज्यों में भी चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं.
चुनावी प्रचार कार्यक्रम के मुताबिक, 22 मई को अपने घर से सुबह 6 बजे के निकले सचिन पायलट 18 घंटे बाद, रात में 12 बजे दिल्ली वापस लौटे. इस दौरान उन्होंने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के 3 लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की. देर रात दिल्ली आने के बाद अगले दिन, 23 मई को, सुबह 9 बजे उत्तर पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में पायलट सम्मिलित हुए. आज (24 मई को) पायलट एक बार फिर पंजाब में प्रचार करने पहुंचेंगे. इस दौरान वे अलग-अलग जगह चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनता का समर्थन जुटाएंगे.