अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा (ETV Bharat Dholpur) धौलपुर. अघोषित विद्युत कटौती से जूझ रहे सैंपऊ उपखंड के लोगों का आखिर रविवार को सब्र का बांध टूट गया. लोगों ने बिजली घर के जीएसएस कार्यालय पर ताला जड़कर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. बिजली घर के सामने स्थानीय लोगों ने जाम भी लगाया. प्रदर्शन को देख विद्युत निगम के कर्मचारी वहां से निकल गए. करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा.
ये कह रहे अधिकारी : स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या को लेकर डिस्कॉम के जिम्मेदार अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, एईएन पुष्पेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सैंपऊ जीएसएस पर लोड अधिक होने की वजह से लाइन बार-बार ट्रिप हो रही है. क्षमता से अधिक लोड होने पर समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि मनिया 132 केवीए से फीडर को जोड़कर समस्या से निजात दिलाई जाएगी.
पढ़ें.अघोषित बिजली कटौती को लेकर भड़के लोग, यहां कस्बा रहा बंद, बाजारों में सन्नाटा - Jhalawar Power Cut
बिजली कटौती से लोगों का जीवन दुश्वार : भीषण गर्मी में बिजली कटौती जिले के लोगों के लिए नासूर बन गई है. सबसे अधिक समस्या सैंपऊ उपखंड क्षेत्र में देखी जा रही है. विद्युत निगम पर मनमाने तरीके से बिजली की कटौती करने के आरोप लग रहे हैं. प्रचंड गर्मी के सीजन में अघोषित विद्युत कटौती से लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है. बिजली कटौती के हालात विगत 15 दिन से देखे जा रहे हैं. शनिवार रात्रि को उपखंड मुख्यालय होते हुए महज 1 से 2 घंटे तक की बिजली आपूर्ति दी गई है, जिससे रविवार को स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट गया और जीएसएस कार्यालय पर भीड़ जमा हुई.
उग्र आंदोलन की चेतावनी :लोगों ने विद्युत निगम के कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. निगम के कार्यालय पर ग्रामीणों ने ताला भी जड़ दिया. स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र परमार ने बताया कि भीषण गर्मी में हालात बदतर बन गए. रविवार रात्रि को बिजली विभाग की ओर से बिल्कुल भी सप्लाई नहीं दी गई है. महिला, बच्चे, बुजुर्ग सभी बेहाल हो रहे हैं. भीषण गर्मी के सीजन में पेयजल आपूर्ति भी निर्धारित समय पर नहीं मिलने से लोग बूंद बूंद पानी के लिए भटक रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विद्युत निगम को चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान समय रहते नहीं किया तो जिम्मेदारों का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगे.