शिमला: तारादेवी-शिमला रोपवे का निर्माण कार्य 2025 में शुरू हो जाएगा. इसकी लंबाई 13.79 किलोमीटर होगी. ये रोपवे मां तारा देवी से शिमला तक बनेगा. इस रोपवे में 13 स्टेशन होंगे. पूरी तरह से तैयार होने के बाद इसमें 660 ट्रॉली लगाई जाएगीं. इसके निर्माण का जिम्मा रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डवलपमेंट कॉरपोरेशन का होगा. इसे न्यू डवलपमेंट बैंक यानी एनडीबी और राज्य सरकार के सहयोग से बनाया जाएगा. यह दुनिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे होगा. आईए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे लंबे रोपवे के बारे में.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे लंबे रोपवे
एमआई टेलीफ़ेरिको
ये रोपवे साउथ अमेरिका महाद्वीप में बोलीविया के ला पाज और एल ऑल्टो शहरों को जोड़ने वाला दुनिया का सबसे बड़ा अर्बन रोपवे है. इसमें कुल 10 लाइनें हैं और इसकी लंबाई 33.8 किलोमीटर है. 2014 में ये बनकर तैयार हुआ है. 18 हजार लोग हर घंटे इस रोपवे से सफर कर सकते हैं.
मेरिडा केबल कार
ये रोपवे वेनेजुएला में है. इस रोपवे से आप मेरिडा शहर से पिको एस्पेजो तक सफर कर सकते हैं. ये 12.5 किलोमीटर लंबा है. इसकी उंचाई 4765 मीटर है. इस रोपवे के जरिए मेरिडा शहर से पिको एस्पेजो तक पहुंचने के लिए 2 घंटे लगते हैं. ये 1960 में बनकर तैयार हुआ था. 2008 में इसे मरम्मत के लिए बंद किया गया था और 2016 में इसे फिर से शुरू किया गया.
होन थॉम केबल कार
वियतनाम में स्थित ये रोपवे एन थोई स्टेशन से थॉम द्वीप तक जाता है. इस रोपवे से आप समुद्र, आईलैंड का सुंदर नजारा प्रस्तुत करता है. ये रोपवे 7.9 किलोमीटर लंबा है. इस रोपवे के जरिए 3500 लोग हर घंटे में सफर करते हैं.
तियानमेन केबल कार
ये रोपवे चीन में स्थित है. इसमें 98 कैबिन हैं और इसकी कुल लंबाई 7.4 किलोमीटर है. इसकी ऊंचाई 1277 मीटर ऊंची है. इसमें एक हजार लोग एक घंटे में सफर कर सकते हैं. ये केबल कार सिटी गार्डन से शुरू होकर झांगजियाजी रेलवे स्टेशन से होते हुए पहाड़ तक पहुंचती है.
फानसीपन केबल कार
ये केबल कार वियतनाम में है. इसकी लंबाई 6.3 किलोमीटर है. 6,292.5 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. 2000 हजार लोग एक घंटे में इस केबल कार के जरिए सफर कर सकते हैं. ये 2013 में बनकर तैयार हुआ है.