हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

माल लोड करते समय अचानक चल पड़ी लिफ्ट, नीचे गिरने से मजदूर की मौत - LABORER DIES IN FARIDABAD

फरीदाबाद में एक फैन कंपनी में लिफ्ट में माल लोड करते समय अचानक लिफ्ट के चलने से एक मजदूर की मौत हो गई.

Laborer dies after falling down from lift
लिफ्ट से नीचे गिरने से मजदूर की हुई मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

फरीदाबाद:ओरिएंट फैन कंपनी में एक कामगार की लिफ्ट से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कामगार लिफ्ट में माल लोड कर रहा था, तभी अचानक लिफ्ट चल पड़ी और वह उसमें फंस गया. इस दौरान लटकते हुए वह नीचे गिर गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लिफ्ट को सील करके जांच शुरू कर दी है.

माल लोड करते वक्त हुआ हादसा :सेक्टर 7 के चौकी इंचार्ज ने बताया कि कामगार अनिल थापा पिछले 6 महीने से ठेकेदार के मार्फत यहां काम कर रहा था. शुक्रवार को वह लिफ्ट में सामान ले जाने के लिए उसमें लोड कर रहा था, तभी अचानक लिफ्ट चल पड़ी और वह नीचे गिर गया, जिसे ईएसआईसी अस्पताल में लेकर जाया गया. उन्हें अस्पताल से सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

लिफ्ट से नीचे गिरने से मजदूर की हुई मौत (ETV Bharat)

"कंपनी ने अस्पताल पहुंचाने में की देरी" : जांच अधिकारी ने कहा कि फिलहाल लिफ्ट को सील कर दिया गया है और मैकेनिक को बुलाकर जांच करवाई जाएगी कि आखिरकार लिफ्ट अपने आप कैसे चली. वहीं कंपनी कर्मचारी अरविंद तिवारी ने बताया कि लिफ्ट के पिलर में फंसकर गिर जाने से उसकी पसलियां टूट गई, लेकिन कंपनी ने काफी देर बाद उसे अस्पताल पहुंचाया और उसे प्रॉपर इलाज भी नहीं मिल पाया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अब वो पुलिस कार्रवाई को लेकर पुलिस चौकी में पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में फंसे, मच गया हड़कंप, देखिए वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details