गया: विश्व प्रसिद्धविष्णुपद मंदिरकी महता को देखते हुए कॉरिडोर की मांग फिर से हो रही है. अयोध्या, काशी और उज्जैन की तर्ज पर विष्णुपद कॉरिडोर की मांग को लेकर विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है. आग्रह किया गया है कि वे भी गयाजी पहुंचकर भगवान विष्णु के अलौकिक चरण का दर्शन करें और अपने पितरों के निमित्त मोक्ष की कामना करें.
विष्णुपद कॉरिडोर को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र:विष्णुपद कॉरिडोर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है. प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में विष्णुपद के सौंंदर्यीकरण को लेकर कॉरिडोर की मांग की गई है. यहां पूरे विश्व भर से श्रद्धालु आते हैं और पितरों के मोक्ष की कामना करते हैं. यहां भगवान विष्णु का अलौकिक श्री चरण हैं. इसकी विश्व प्रसिद्ध महता को देखते हुए विष्णुपथ कॉरिडोर की मांग पूरी की जाए, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु गया जी से अच्छा संदेश लेकर जाएं.
कई तीर्थ स्थलों का विकास पर गया जी है वंचित: इस संबंध में विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि "गया जी एक पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक प्राचीन नगरी है. जिसका वर्णन पुराणों में भी है. गया जी में भगवान विष्णु का अलौकिक चरण चिह्न है, जो पूरे भारत में एकमात्र है. शास्त्रों में बताया गया है कि विष्णु चरण स्पर्श से हमारे पितरों के सात पीढ़ी एवं सात गोत्रों का उद्धार होता है."