कानपुर : शहर में आज लायर्स एसोसिएशन का चुनाव हो रहा है. बड़ी संख्या में अधिवक्ता इसमें शामिल हो रहे हैं. इसे लेकर शहर में कमिश्नरेट पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है. शाम 6 बजे तक यह लागू रहेगी. पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने लोगों से अपील की है कि सिविल लाइंस या आसपास क्षेत्र में कोई जरूरी काम हो तभी आएं. सिविल लाइंस समेत आसपास के क्षेत्रों में डायवर्जन को लागू करने के बाद अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों नेतमाम रूटों का निरीक्षण भी किया.
चेतना चौराहा से केवल अफसरों व अधिवक्ताओं के वाहन जाएंगे :कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि मंगलवार को चेतना चौराहे से केवल अफसरों व अधिवक्ताओं के वाहन ही जाएंगे. चेतना चौराहा से वकीलों के वाहन पुलिस आफिस से आगे मधुबन तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन पुलिस आफिस से दाएं मुड़कर तिकोनिया पार्क की ओर जाएंगे. म्योर मिल तिराहा से कोई भी वाहन भार्गव चौराहा की ओर भी वाहन नहीं जा सकेंगे. हडर्ड से चेतना चौराहा की तरफ से कोई वाहन आगे नहीं जान सकेंगे.
ऐसे रहेगा रूट डायवर्जन :टेफ्को तिराहा व मर्चेंट चेंबर की तरफ से आने वाले वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड होकर डीएवी तिराहा की ओर नहीं जाएंगे, ये वाहन ग्रीनपार्क चौराहे से बाएं मुड़कर यूनियन बैंक तिराहा से दाएं मुड़कर ग्रीनपार्क के पीछे से डीएवी तिराहा, वीआईपी रोड से गोरखपुर कब्रिस्तान होकर जाएंगे.
सिलबरटन की ओर से आने वाले वाहन एमजी कालेज चौराहा से मधुबन तिराहा व चेतना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन एम जी कालेज से बाएं मुड़कर ग्रीनपार्क चौराहे से यूनियन बैंक तिराहा से दाएं मुड़कर जा सकेंगे.