पटना :बिहार में सरकार किसी की भी रही हो सिस्टम वही रहता है. यदि नौकरी मांगिएगा तो लाठी मिलेगी. कोई सुनवाई नहीं होगी, कोई विचार नहीं होगा. यह वही बिहार की भूमि है जो दुनिया को गणतंत्र का ज्ञान देती है. गणतंत्र में सिखाया जाता है कि अपनी मांगों को आप शासन के सामने रख सकते हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अपने मुद्दों को लेकर विरोध भी कर सकते हैं. लेकिन जब भी शासन के सामने कोई नौकरी मांगने जाता है तो लाठी बरसा दिया जाता है. ताजा मामला बेरोजगार हो चुके अतिथि शिक्षकों के ऊपर लाठी चार्ज का है.
शिक्षा विभाग ने आदेश किया जारी : यूं तो कहते हैं 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाता है लेकिन सरकार ने अतिथि शिक्षकों को वाकई मूर्ख बना दिया है. साल 2018 में प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी होने पर अतिथि शिक्षकों की बहाली की गई. सरकार की ओर से और खुद मुख्यमंत्री ने भी कई बार आश्वासन दिया कि अतिथि शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा. लेकिन इसी बीच बीते दिनों शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि 1 अप्रैल से प्रदेश में कोई अतिथि शिक्षक काम नहीं करेंगे.
4257 अतिथि शिक्षक हुए बेरोजगार :सरकार के फैसले के बाद एक झटके में 4257 अतिथि शिक्षक बेरोजगार होकर सड़क पर आ गए. ऐसे में आज जब अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनका वादा याद दिलाने के लिए सीएम हाउस के बाहर जाकर प्रदर्शन करने की कोशिश की, तो पुलिस ने अतिथि शिक्षकों पर जमकर लाठी चलाई.
''हम लोगों की क्या गलती है. हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. हम पर लाठियां बरसायी गयी. पुलिस वालों ने हमलोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. हमारे कई सहकर्मियों को गंभीर चोट लगी है. यहां पर नौकरी मांगने पर लाठियां मिल रही है.''- प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षक
पटना में जमकर बरसी है लाठियां : आज का अतिथि शिक्षकों के ऊपर लाठी चार्ज ही एक मामला नहीं है कि नौकरी मांगने पर लाठी मिली है. बिहार की यह परिपाटी रही है कि जब भी कोई नौकरी मांगता है तो लाठी मिल जाती है चाहे सरकार किसी की भी रहे. बीते डेढ़ वर्षों में जरा इन आंकड़ों को देखिए तो समझेंगे कि कैसे जब बेरोजगार शासन के सामने नौकरी मांगने जाते हैं तो शासन अपने पुरुषार्थ का परिचय देते हुए दमभर लाठी से उन्हें धोता है.
13 दिसंबर 2022 : सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षा का अभ्यर्थियों के ऊपर डाक बंगला चौराहे के पास जमकर लाठी चार्ज हुआ.
1 जुलाई 2023 :शिक्षक बहाली में डोमिसाइल की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यार्थियों के ऊपर गांधी मैदान की गेट नंबर 1 के पास जमकर लाठी चार्ज हुआ.
11 जुलाई 2023 :शिक्षक बहाली में डोमिसाइल और नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों और शिक्षा का अभ्यर्थियों के ऊपर गर्दनीबाग में लाठी चार्ज हुआ.
13 जुलाई 2023 : शिक्षक बहाली के प्रावधानों के विरोध कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में भाजपा ने राजभवन मार्च किया, काफी शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए, इस मार्च के ऊपर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और इस लाठी चार्ज में एक व्यक्ति की जान भी गई और काफी शिक्षक अभ्यर्थी जख्मी हुए.