उज्जैन: भगवान श्री महाकालेश्वर की अगहन माह की अंतिम शाही सवारी सोमवार शाम चार बजे मंदिर परिसर से नगर भ्रमण के लिए निकली. इसके पहले सभा मंडप में भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया गया. सवारी के रामघाट पहुंचने पर मां शिप्रा के जल से अभिषेक और भव्य आरती की गई. इसके बाद यह सवारी नगर के प्रमुख मार्गों पर निकली, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर राजाधिराज का स्वागत किया.
शाही अंदाज में निकली महाकाल की सवारी
अगहन माह की इस अंतिम सवारी को महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा और मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने भगवान के मुखौटे का पूजन कर रवाना किया. इस बार पांच किलोमीटर लंबे मार्ग पर निकली. इस सवारी का स्वागत विभिन्न मंचों से किया गया. सवारी में अश्वारोही दल, पुलिस बैंड, सशस्त्र बल, भजन मंडलियां, झांझ और डमरू वादन दल समेत मंदिर और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे. साथ ही इस अवसर पर सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और मंदिर के पुजारी-पुरोहित भी उपस्थित रहे.