बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बदमाशों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत

Murder In Patna: पटना के नौबतपुर में बेखौफ अपराधियों ने गांव में घुसकर जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है.

पटना में जमीन विवाद
पटना में जमीन विवाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 3:00 PM IST

पटना:बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाएं, सरकार के दावों की पोल खोल रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके के शेखपुरा की है, जहां देर रात अपराधियोंदो सगे भाईयों को गोली मार दी. घटना में एक भाई जैनेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई बिपेंद्र कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.

जमीन विवाद में हत्या:मिली जानकारी के अनुसार मृतक जैनेंद्र कुमार जमीन कारोबारी था. बताया जा रहा है कि गांव में एक बारात आई हुई थी, जहां से वह और उसका भाई खाना खाकर घर लौट रहे थे. तभी घर के पास पूर्व से ही घात लगाए बेखौफ अपराधियों ने दोनो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें जैनेंद्र की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई घायल हो गया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस:घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करनी शुरू कर दी. पुलिस को घटनास्थल से पिस्टल का चार खोखा मिला है. फिलहाल घायल भाई का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर हत्या होने के बाद एक बार फिर पुलिस प्रशासन की गस्ती की व्यवस्था पर सवाल उठ रहा रहा है.

पुलिस का बयान: इधर घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि "थानाक्षेत्र शेखपुरा गांव में अज्ञात अपराधियों के द्वारा दो लोगों को गोली मारी गई है, जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"दो भाईयों पर गोलीबारी की गई है, जिसमें से एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. फिलहाल पुलिस घटना के पीछे का कारण पता लगाने में जुटी हुई है."-रजनीश कुमार केसरी, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:मोतिहारी का कुख्यात शार्प शूटर पप्पू बिल्ला गिरफ्तार, जानें बिहार पुलिस ने कहां से दबोचा

Last Updated : Mar 5, 2024, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details