कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों सैलानी यहां की प्राकृतिक वादियों का दीदार करने और ट्रेकिंग के आते हैं. इस दौरान कई बार यहां आने वाले पर्यटक जंगल में रास्ता खो जाते हैं और वह जंगलों में भटकते रहते हैं. वहीं, जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां मलाणा के जंगलों में भटके दो सैलानियों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया है. पुलिस दोनों सैलानियों को सुरक्षित लेकर जरी पहुंची है. अब जरी पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
जरी पुलिस की टीम को हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली कि दो सैलानी जरी से मलाणा के लिए पैदल निकले थे, लेकिन वह रास्ता भटक गए हैं. ऐसे में जरी पुलिस की टीम तुरंत उनकी तलाश को निकली और लोकेशन के आधार पर मलाणा के जंगलों में उन्हें तलाश लिया. सैलानियों ने बताया कि वह मलाणा की ओर जा रहे थे. लेकिन बीच जंगल में वह रास्ता भटक गए. ऐसे में उन्होंने हेल्पलाइन के माध्यम से मदद मांगी. सूचना पर मलाणा की जंगलों में पहुंची पुलिस की टीम ने शीघ्र ही दोनों सैलानियों को सुरक्षित वापस जरी लाया.