हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार छोटी काशी मंडी पधारे देवता श्रृंगा ऋषि, पुष्प वर्षा से किया स्वागत

पहली बार कुल्लू के प्रमुख देवता देवता श्रृंगा ऋषि छोटी काशी मंडी में पहुंचे.

Devta Shringa Rishi came to Mandi
छोटी काशी मंडी में पहुंचे देवता श्रृंगा ऋषि (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 8:26 AM IST

Updated : Nov 12, 2024, 11:52 AM IST

मंडी:छोटी काशी मंडी में पहली बार कुल्लू जिले के प्रमुख देवताओं में से एक माने जाने वाले देवता श्रृंगा ऋषि पधारे. मंडी पहुंचने पर स्थानीय लोगों और देवता समिति द्वारा देवता श्रृंगा ऋषि का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान देवता के आने पर लोगों ने फूलों की बारिश की. देवता श्रृंगा ऋषि छोटी काशी मंडी में जारी श्री रामार्चा महायज्ञ व राम कथा में शामिल होने के लिए पहुंचे.

रामार्चा महायज्ञ व राम कथा में शामिल हुए हजारों देवलु

सोमवार को हजारों देवलुओं के साथ देवता श्रृंगा ऋषि मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने राज माधव राय के मंदिर में देवता ने हाजरी भरी. इसके बाद देवता पड्डल में जारी राम कथा में शामिल होने के लिए गए. देवता के साथ भारी संख्या में देवलु भी छोटी काशी मंडी पहुंचे. जिनकी संख्या करीब 2 से अढ़ाई हजार थी.

छोटी काशी मंडी में देवता श्रृंगा ऋषि का भव्य स्वागत (ETV Bharat)

पहली बार मंडी आए देवता श्रृंगा ऋषि

देवता के साथ आए पुजारी इंद्र देव शर्मा ने बताया कि यह उनके लिए भी सौभाग्य की बात है कि उन्हें मंडी में जारी श्री रामार्चा महायज्ञ एवं राम कथा में आने का मौका मिला. पुजारी इंद्र देव शर्मा ने बताया, "देवता श्रृंगा ऋषि पहली बार ही मंडी जिले में पधारे हैं. देवता अब मंडी में जारी राम कथा में शरीक होंगे और लोगों को अपना आशीर्वाद देंगे."

हजारों देवलूयों के साथ मंडी पहुंचे देवता श्रृंगा ऋषि (ETV Bharat)

वहीं, सर्व देवता समिति मंडी के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बताया कि कुल्लू जिले के देवता मंडी आए हैं. ये पहली बार मंडी जिले में पधारे हैं और सबको अपना आशीर्वाद दिया. मंडी वासियों द्वारा परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया है. देवता समिति ने भी देवका मंडी आने पर भव्य स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:विवाह से लेकर करियर तक सभी समस्याओं को करें दूर, देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय

ये भी पढ़ें: लवी मेले की हुई शुरुआत, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया शुभारंभ

Last Updated : Nov 12, 2024, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details