मंडी:छोटी काशी मंडी में पहली बार कुल्लू जिले के प्रमुख देवताओं में से एक माने जाने वाले देवता श्रृंगा ऋषि पधारे. मंडी पहुंचने पर स्थानीय लोगों और देवता समिति द्वारा देवता श्रृंगा ऋषि का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान देवता के आने पर लोगों ने फूलों की बारिश की. देवता श्रृंगा ऋषि छोटी काशी मंडी में जारी श्री रामार्चा महायज्ञ व राम कथा में शामिल होने के लिए पहुंचे.
रामार्चा महायज्ञ व राम कथा में शामिल हुए हजारों देवलु
सोमवार को हजारों देवलुओं के साथ देवता श्रृंगा ऋषि मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने राज माधव राय के मंदिर में देवता ने हाजरी भरी. इसके बाद देवता पड्डल में जारी राम कथा में शामिल होने के लिए गए. देवता के साथ भारी संख्या में देवलु भी छोटी काशी मंडी पहुंचे. जिनकी संख्या करीब 2 से अढ़ाई हजार थी.
पहली बार मंडी आए देवता श्रृंगा ऋषि