बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए क्यों बाहुबली छवि के नेता राजू सिंह को बनाया गया बिहार में मंत्री - MINISTER RAJU SINGH

ये तो हर कोई समझ गया है कि जाति का राजनीति को ध्यान में रखकर बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. राजू सिंह की कहानी समझिए.

MINISTER RAJU SINGH
राजू सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2025, 10:18 PM IST

पटना :बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. एनडीए चुनाव की तैयारी को लेकर संजीदा है. भाजपा ने पार्टी नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी है और अगले 8 महीने तक नेता मंत्री बने रहेंगे. साहिबगंज से विधायक राजू सिंह को भी मंत्री बनाया गया है.

तिरहुत क्षेत्र के मजबूत नेता हैं राजू सिंह :राजू सिंह तिरहुत क्षेत्र से आते हैं और मुजफ्फरपुर में राजू सिंह की छवि बाहुबली नेता की है. राजू सिंह अपने बूते भी चुनाव जीतते रहे हैं. राजू सिंह राजपूत जाति से आते हैं. तिरहुत क्षेत्र में राजपूत वोटरों की संख्या अच्छी खासी है. पूरे बिहार की अगर बात कर लें तो राज्य में 3.45% आबादी राजपूत जाति की है.

राजू सिंह से खास बातचीत (Etv Bharat)

राजू सिंह ने मुकेश सहनी से की थी बगावत :2020 का विधानसभा चुनाव राजू सिंह ने मुकेश साहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी से लड़े थे. बाद में राजू सिंह ने मुकेश सहनी का साथ छोड़ दिया था और वह भाजपा के साथ आ गए थे. राजू सिंह ने मुकेश साहनी से बगावत किया था और उसका पुरस्कार उन्हें मिला. राजू सिंह को भाजपा के प्रति लॉयल्टी के चलते मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.

राजू सिंह का कैसा रहा है सफर :राजू सिंह पहली बार 2005 में लोक जनशक्ति पार्टी की टिकट पर विधायक बने थे. 2005 में ही जब दूसरी बार चुनाव हुआ तो राजू सिंह जदयू के टिकट पर लड़े और जितने में कामयाब हुए. 2010 के चुनाव में राजू सिंह फिर से जदयू के टिकट पर चुनाव जीते. 2015 में महागठबंधन की लहर में वह चुनाव हार गए. उस बार वह भाजपा से चुनाव लड़े थे. 2020 में राजू सिंह विकासशील इंसान पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े थे.

ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

हत्या के मामले में राजू सिंह पर लगे थे आरोप :राजू सिंह का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है. अर्चना गुप्ता मर्डर केस में राजू सिंह पर आरोप लगा था. राजू सिंह दूसरे हत्या के मामले में भी आरोप झेल रहे हैं. फार्म हाउस पर गोली चलने के चलते से एक की हत्या हुई थी, जिसमें राजू सिंह जेल गए थे. मुजफ्फरपुर जिले में सीओ मारपीट के बाद भी राजू सिंह का नाम सुर्खियों में आया था.

'अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाऊंगा' :ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राजू सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है मैं बेहतर तरीके से जिम्मेदारी को निभाने का काम करूंगा. समय कम है लेकिन कम समय में विभाग का बेहतर काम करना मेरी प्राथमिकता होगी.

''2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी. मुझे जो भी विभाग मिलेगा उस विभाग में बेहतर काम करूंगा और क्षेत्र का विकास हमारे लिए प्राथमिकता होगी. शिकायत का मौका नहीं दूंगा.''- राजू सिंह, नव नियुक्त मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें :-

कौन हैं कृष्ण पटेल मंटू, जिन्हें BJP ने नीतीश कैबिनेट में बनाया मंत्री

कौन हैं जीवेश मिश्रा, जिन्होंने नीतीश कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली

नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, इसके पीछे की पूरी इनसाइड स्टोरी पढ़ें, जाति से लेकर इलाका सबको साधा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details