बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU में कब शामिल होंगे खान सर? मनीष वर्मा से हुई मुलाकात - KHAN SIR

राजनीति में हर तस्वीर और बयान के मायने होते हैं. जिस तरह से खान सर जेडीयू के नेताओं से मिल रहे हैं. चर्चा तेज है.

खान सर और मनीष वर्मा की मुलाकात
खान सर और मनीष वर्मा की मुलाकात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 3:15 PM IST

पटना :क्या खान सर अब राजनीति में हाथ आजमाने वाले हैं? दरअसल जिस प्रकार से जेडीयू नेताओं से उनकी मुलाकात हो रही है, वह तो इसी ओर इशारा करता है. बता दें कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले जाने-माने शिक्षाविद खान सर ने जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से मुलाकात की है.

''देश के जाने-माने शिक्षक खान सर मेरे आवास पर आए थे. उनके साथ बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सहित बिहार के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई. बिहार सहित पूरे देश के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को सुलभ बनाने में खान सर की महत्वपूर्ण भूमिका है.''-मनीष वर्मा, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव

खान सर और मनीष वर्मा एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए. (ETV Bharat)
मनीष वर्मा के आवास पर पहुंचे खान सर (ETV Bharat)

नीतीश कुमार से भी मिल चुके हैं खान सर : यहां यह बताना भी जरूरी है कि खान सर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिल चुके हैं. खान सर ने मुख्यमंत्री आवास में जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद ही खान सर के राजनीति में आने के कयास लगाए जाने लगे थे.

ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

खान सर के राजनीति में आने की चर्चा तेज :अब नीतीश कुमार के नजदीकी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा से खान सर ने मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद खान सर के राजनीति में आने की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है.

रात में खान सर और मनीष वर्मा की बैठक (ETV Bharat)

क्या 2025 के विधानसभा चुनाव में आजमाएंगे हाथ? :हालांकि अभी तक ना तो खान सर की तरफ से और ना ही जेडीयू नेता की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी दी गई है. लेकिन 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है, खान सर के लगातार हो रहे मुलाकात से उनके राजनीति में आने के कयास को बल मिल रहा है.

ये भी पढ़ें :-

JDU के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे खान सर? नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे

बीपीएससी TRE 4 में डोमिसाइल लागू होगा? चर्चा में खान सर और सीएम नीतीश की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details