बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अब BPSC गिर गई' री एग्जाम की मांग कर रहे छात्रों से बोले खान सर - विजयी भव: - BPSC PROTEST

खान सर और गुरु रहमान बीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे और रीएग्जाम की मांग की. साथ ही आयोग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में खान सर और गुरु रहमान सर
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में खान सर और गुरु रहमान सर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2024, 3:50 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों को एक बार फिर से खान सर और गुरु रहमान का साथ मिला है. खान सर और गुरु रहमान ने एकजुट होकर बीपीएससी परीक्षा के री एग्जाम की मांग की है. उन्होंने आयोग के अध्यक्ष मनु भाई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. साथ ही BPSC अध्यक्ष के नार्को टेस्ट की मांग की.

अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल हुए खान सर : पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे खान सर ने कहा कि पूरे मामले में प्रशासन को अच्छे तरीके से जांच करानी चाहिए. परीक्षा में धांधली हुई है, जिसे छिपाने के लिए नॉर्मलाइजेशन का सहारा लिया गया. उन्होंने कहा कि 12 हजार अभ्यर्थी एक परीक्षा केंद्र पर नहीं हो सकते हैं. इतने अभ्यर्थी तो 40 परीक्षा केंद्रों पर होते हैं.

खान सर और गुरु रहमान सर (ETV Bharat)

''बीपीएससी की कार्यशैली शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है. जब भी डीएसपी और एडीएम का पद आता है तब आयोग इस प्रकार का खेल करता है. बीपीएससी के रवैये के कारण प्रतिभावान छात्र सोनू की जान चली गयी. किसी भी हालत में री एग्जाम होनी चाहिए. आयोग के अध्यक्ष मनु भाई परमार भ्रष्ट है, उनका नार्को टेस्ट होना चाहिए. ताकि यह साबित हो सके कि परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है.''- खान सर

सीसीटीवी फुटेज को आयोग ने क्यों छिपाया? : खान सर ने आगे कहा कि वह परीक्षा को रद्द करने की मांग करने और कई परीक्षा केंद्रों का सीसीटीवी निकलवाने के लिए 18 दिसंबर को ही हाईकोर्ट में याचिका दे चुके है. मेरा सवाल है कि सीसीटीवी फुटेज को आयोग ने क्यों छिपाया?. सीसीटीवी से सब क्लियर हो जाएगा की किस प्रकार कई सेंटरों को मैनेज करके काम किया गया है. वह सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे, साथ ही 4 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा पर रोक लगे.

छात्रों के बीच पहुंचे खान सर (ETV Bharat)

''पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण आज सड़कों पर प्रदर्शन नहीं होगा. यही प्रदर्शन करके नॉर्मलाइजेशन को खत्म करवाया था और यही प्रदर्शन करके री एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन लेकर जाएंगे. जब तक री-एग्जाम का नोटिफिकेशन नहीं आता है, वह यहां से कहीं नहीं जाएंगे.''- खान सर

छात्रों के साथ खान सर और गुरु रहमान (ETV Bharat)

'किडनी बेचकर भी लड़ेंगे, नहीं झुकेंगे' : खान सर ने कहा कि किडनी बेचकर भी लड़ेंगे, किसी के आगे नहीं झुकेंगे. उन्होंने कहा कि जब बिहार के मजदूर बाहर काम करने जाते हैं तो लाठी खाते हैं. किसान का फसल खराब होता है तो खुद बर्बाद होकर अपना सर पटकता है. परीक्षा में जब गड़बड़ी होती है और छात्र प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें लाठी से पीटा जाता है. छात्र अपने हक और अधिकार की मांग कर रहे हैं, कोई अनुचित मांग नहीं कर रहे हैं.

'हम लोग जमीन जायदाद नहीं मांग रहे' : उन्होंने आगे कहा कि, हम लोग जमीन जायदाद नहीं मांग रहे है. न पुल का ठेका मांग रहे न सड़क का ठेका मांग रहे है. विद्य़ार्थियों से जितनी परीक्षा लेनी हो ले लो, इससे भागेंगे नहीं, ये लोग बच्चा वाला सवाल पूछता है कि आदमी के कितने हाथ होते है?. इससे ज्यादा तो हमारे क्लास टेस्ट का सवाल कठिन होता है.

री एग्जाम की मांग (ETV Bharat)

छात्रों से बोले खान सर - विजयी भव : खान सर ने छात्रों को विजय भव का आशीर्वाद भी दिया. साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. राष्ट्रपति के पास भी जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि बिहार में बीपीएससी क्या कर रहा है?. पहले देश का जीडीपी गिरा, उसके बाद बिहार में पुल गिरा, अब बीपीएससी गिर गया. अब कितना बीपीएससी गिरेगा?.

प्रशासन से अपील- इन पर लाठी चलाने से क्या मिलेगा? : उन्होंने प्रशासन से कहा कि, इन अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करके आपको क्या मिलेगा. इन अभ्यर्थियों की कोई अलग डिमांड नहीं है. सिर्फ यही मांग है कि पूरे केंद्र की परीक्षा रद्द करके दोबारा से परीक्षा आयोजित की जाए. आयोग के अध्यक्ष के ऊपर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस परीक्षा में धांधली की है और उनका नार्को टेस्ट होना चाहिए.

बीपीएससी अभ्यर्थियों का लगा जमावड़ा (ETV Bharat)

पुलिस ने रहमान सर से पूछा- साक्ष्य दीजिए :इस बीच गुरु रहमान ने कहा कि अभ्यर्थियों के समर्थन में तमाम शिक्षक यहां पहुंच रहे हैं. गर्दनीबाग थाना ने उन्हें एक लव लेटर भेजा है. जिसमें कहा गया है कि थाने में आकर साक्ष्य दीजिए की परीक्षा में धांधली हुई है.

रहमान सर से प्रशासन से पूछा साक्ष्य दीजिए (ETV Bharat)

''मैं साक्ष्य नहीं दूंगा. यह स्पष्ट है की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की कोशिश की जा रही है. बिना नॉर्मलाइजेशन लागू किए अलग से 12000 बच्चों की परीक्षा होगी तो रिजल्ट कैसे प्रकाशित होगा. शुरू से नॉर्मलाइजेशन का विरोध रहा है और विरोध जारी है.''- गुरु रहमान

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details