उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के वैभव गुप्ता बने इंडियन आइडल 14 के विजेता, ट्रॉफी के साथ मिली चमचमाती कार

How Much Money Indian Idol 14 Winner Get: करीब पांच महीने के उतार-चढ़ाव और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद रविवार की रात फाइनल में पहुंचे टॉप-6 कंटेस्टेंट में से वैभव को पब्लिक से मिले वोटों के आधार पर विजेता घोषित किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 10:47 AM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर शहर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि आई है. सिंगिंग के रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 का खिताब इस बार कानपुर शहर के नाम आया है. यहां के रहने वाले वैभव गुप्ता ने अपनी कला और जनता में अपनी लोकप्रियता के दम पर सभी को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की है.

कानपुर के कल्याणपुर निवासी वैभव गुप्ता ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 में बाजी मार ली है. करीब पांच महीने के उतार-चढ़ाव और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद रविवार की रात फाइनल में पहुंचे टॉप-6 कंटेस्टेंट में से वैभव को पब्लिक से मिले वोटों के आधार पर विजेता घोषित किया गया.

वैभव को यह शो जीतने के साथ ही 25 लाख रुपये और एक कार दी गई. जबकि कोलकाता के शुभोदीप दास चौधरी दूसरे व राजस्थान के पीयूष पंवर तीसरे स्थान पर रहे. फाइनल एपिसोड में गायक सोनू निगम, गायिका नेहा कक्कड़ व संगीतकार प्यारे लाल रामप्रसाद शर्मा बतौर मेहमान शामिल हुए.

देश की जनता का मिला प्यार: वैभव ने जीतने के बाद पत्रकारों से कहा कि मुझे देश की जनता ने जीता दिया. लोगों को मेरी आवाज पसंद आई, जिसके चलते मुझे जीत मिली. वैभव गुप्ता ने कहा कि शो में जीती हुई राशि से वह मुंबई में स्टूडियो बनवाएंगे. मेरा हमेशा से यह सपना रहा कि मुंबई में मेरा अपना स्टूडियो हो.

जैसे ही रिजल्ट अनाउंसमेन्ट के दौरान गायक सोनू निगम ने वैभव का हाथ पकड़कर उठाया तो कुछ देर के लिए सभी चौंक गए. हालांकि उसके बाद ही वैभव के परिजनों ने वैभव को गले लगा लिया और सभी के खुशी वाले आंसू निकल पड़े.

ये भी पढ़ेंः Indian Idol : 8 साल बाद इस पॉपुलर होस्ट का इंडियन आइडल में कमबैक, आदित्य नारायण से तुलना पर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details