हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'क्वीन' कंगना पर अपने घर से बरसा खूब प्यार, विक्रमादित्य को भी मिला अपनों का दुलार - Mandi Lok Sabha result - MANDI LOK SABHA RESULT

लोकसभा चुनाव में कंगना ने मंडी संसदीय सीट से जीत हासिल की है. मंडी जिले में उन्हें भरपूर समर्थन मिला. वहीं, मोदी की रैली और जयराम का साथ दोनों ने उनके लिए असरदार साबित हुए. कुल 17 निर्वाचन क्षेत्रों में से कंगना को 13 ने लीड दिलाई. चार पर विक्रमादित्य सिंह को बढ़त मिली.सुक्खू सरकार को 8 मंत्रियों में से 5 सीपीएम अपने विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों को बढ़त दिलाने में कामयाब नहीं पाए. किन्नौर से जगत सिंह नेगी विक्रमादित्य को लीड दिलवाने में कामयाब रहे

Kangana ranaut
कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह (फाइल फोटो) (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 4:10 PM IST

शिमला: बालीवुड क्वीन कंगना रनौत अब नई पारी के लिए तैयार है. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी कंगना ने संसदीय सियासत में धमाकेदार एंट्री मारी है. कंगना को उनके अपने ही घर में जनता को खूब प्यार मिला. सरकाघाट से लेकर सराज और भरमौर से लेकर करसोग तक की जनता ने कंगना को जी भर कर वोट डाले. उनके मुकाबले विक्रमादित्य सिंह को भी कोई कम दुलार नहीं मिला, लेकिन किंग को उस मंडी ने पीछे धकेल दिया, जहां से उनके पिता व माता सांसद रहे.

कंगना के घर सरकाघाट निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती हैं. यहां से उन्हें साढ़े तेरह हजार से अधिक मतों की लीड मिली. इसी तरह सराज से साढ़े चौदह हजार से अधिक की लीड हासिल हुई. कुल 17 निर्वाचन क्षेत्रों में से कंगना को 13 ने लीड दिलाई. चार पर विक्रमादित्य सिंह को बढ़त मिली. इस चुनाव में कंगना के पक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली भी काम आई. सुक्खू सरकार को 8 मंत्रियों में से 5 सीपीएम अपने विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों को बढ़त दिलाने में कामयाब नहीं पाए. किन्नौर से जगत सिंह नेगी विक्रमादित्य को लीड दिलवाने में कामयाब रहे.

विधानभा क्षेत्र कंगना को मिली लीड
भरमौर 5533
मनाली 1953
बंजार 2989
द्रंग 7699
जोगेंद्र नगर 19402
मंडी 15515
बल्ह 9742
करसोग 5926

जयराम ठाकुर ने लगाई कंगना की नैया पार

मंडी जिला में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का जलवा कंगना की चुनावी नैया को पार लगाने में कामयाब रहा. कांग्रेस सरकार में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर कुल्लू से विधायक जीते हैं, लेकिन वे विक्रमादित्य को बढ़त नहीं दिला पाए. इसी तरह मनाली से कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर गौड़ भी विक्रमादित्य को लीड दिलाने में नाकामयाब रहे. विक्रमादित्य सिंह को अपने घर रामपुर बुशहर सहित किन्नौर व लाहौल की जनता का दुलार मिला. कंगना पर कांग्रेस ने निजी हमले किए, लेकिन जनता ने उन्हें तवज्जो नहीं दी.

कांग्रेस ने टिकट मिलने से लेकर चुनाव प्रचार के दौरान कंगना को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी, परंतु कंगना की जीत का मार्ग नहीं रोक पाई. अब सभी की नजरें कंगना के भविष्य के कार्यक्रमों पर रहेगी. कंगना पर ये आरोप लगता रहा है कि वो मंडी में न रहकर मुंबई में ही रहेंगी. क्या कंगना मंडी की जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं दूर करेंगी या फिर सन्नी देयोल जैसे अन्य सितारों की तरह सियासी रूप से निष्क्रिय रहेंगी, ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें: सियासी राजा को हराकर बॉलीवुड क्वीन ने की राजनीतिक पारी की शुरुआत

ये भी पढ़ें: पहली बार लड़ा चुनाव और जीत गई महिला शक्ति, कंगना बनीं क्वीन, 31 साल की अनुराधा बनीं विधायक

ये भी पढ़ें: हिमाचल की जनता ने किया बागियों का बंटाधार, कांग्रेस जीती 6 में से चार

ABOUT THE AUTHOR

...view details