झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर और चाईबासा लोकसभा सीट पर जेएमएम लड़ेगा चुनाव, सीएम चंपाई सोरेन ने किया साफ

JMM will contest elections on Jamshedpur and Chaibasa. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चाईबासा और जमशेदपुर सीट पर झामुमो अपना उम्मीदवार उतारेगा. सीएम चंपाई सोरेन ने मीडिया को जानकारी दी कि झामुमो इन दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

JMM on Jamshedpur ls
JMM on Jamshedpur ls

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 10:43 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 10:55 PM IST

मीडिया से बात करते सीएम चंपाई सोरेन

जमशेदपुर:झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जमशेदपुर में जेएमएम कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि जमशेदपुर और चाईबासा सीट पर जेएमएम ही चुनाव लड़ेगा.

लोकसभा चुनाव 2024 में सीट बंटवारे पर कहा सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि जेएमएम जमशेदपुर और चाईबासा लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा. जमशेदपुर दौरे पर आये झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कई योजनाओं का शिलान्यास किया और देर शाम बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित जेएमएम कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस आयोजन से मीडिया को दूर रखा गया था.

कार्यकर्ता संवाद के दौरान लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर से जेएमएम प्रत्याशी की बात रखी. कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव में हर हाल में जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाने पर मुख्यमंत्री ने कई सुझाव भी दिए.

वहीं कार्यक्रम की समाप्ति पर मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर जेएमएम का प्रत्याशी होगा. इसके अलावा चाईबासा सीट पर उनकी नजर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने पूरी तरह तैयारी कर ली है. जल्द ही सभी जगह प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी.

वहीं, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में दो रुपए की कमी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. महंगाई चरम पर है और इसे कंट्रोल किया जाता तो कोई और बात होगी.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस और झामुमो आमने सामने, जानिए दोनों क्या दे रहे तर्क

लोकसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से VVIP चेहरे आजमा चुके हैं अपनी किस्मत, ग्राफिक्स के जरिए जानिए इस सीट का इतिहास

Last Updated : Mar 15, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details