भोपाल:मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए हमला किया है. उन्होंने कहा कि "भाजपा सरकार राज्य में ट्रांसफर फैक्ट्री चला रही है. मोहन यादव सरकार ने पिछले 10 महीनों में 282 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है."
'10 महीने में 68 बार तबादला'
पीसीसी जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि, "राज्य सचिवालय दलालों का अड्डा बन गया है. पिछले 10 महीने में सरकार ने 68 बार अधिकारियों का तबादला किया है. इस तरह के ट्रांसफर मुख्यमंत्री मोहन यादव की अपरिपक्वता को दर्शाता है. 10 महीनों में मोहन यादव ने राज्य के 285 आईएएस अधिकारियों में से 282 यानी कि 74 प्रतिशत का तबादला किया है."
उन्होंने दावा किया कि, "दिन में अधिकारियों का तबादला किया जाता है और रात में ट्रांसफर लिस्ट जारी की जाती है. 14 मार्च को कुल 37 आईएएस अधिकारियों का रात 2 बजे तबादला किया गया. 4 अगस्त को रात 12 बजे 4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. 10 अगस्त को रात 1 बजे 7 जिलों के 8 जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया. 20 अगस्त को रात 12 बजे के बाद 9 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया."
भाजपा प्रदेश सचिव ने किया पलटवार
जीतू पटवारी के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि "कांग्रेस शासन में एक अधिकारी का औसतन 4 बार तबादला किया जाता था. कांग्रेस सरकार ने रोजाना अधिकारियों का तबादला किया. भाजपा सरकार ने सुशासन और सेवाओं की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के तबादले समेत सभी कदम उठाए हैं."